विंध्यभारत, रीवा
जिले से शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाला एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। स्कूल जहां बच्चों की पढ़ाई-लिखाई होती है, जहां उनके भविष्य की नींव रखी जाती है, वहीं के एक क्लासरूम को एक महिला हेडमास्टर ने अपने निजी बेडरूम में बदल दिया।
मामला कुल्लू पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है, जहां पदस्थ महिला हेडमास्टर पदमा शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने स्कूल के क्लासरूम को ही अपना आरामगाह बना लिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जिस कमरे में बच्चों की पढ़ाई होनी चाहिए, वहां तख्त, बिस्तर, कूलर, पंखा, गैस चूल्हा और निजी सामान सजा हुआ है। कमरा किसी क्लास से ज्यादा एक पर्सनल बेडरूम नजर आता है। क्लासरूम में ब्लैकबोर्ड, डस्टर और बच्चों की किताबों की जगह आराम करने की पूरी व्यवस्था ने जिम्मेदारों के भी होश उड़ा दिए।
विभागीय नियमों को ताक पर रखकर क्लासरूम के दुरुपयोग का यह मामला गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है कि आखिर स्कूल बच्चों के लिए है या अधिकारियों के लिए? पूरे मामले पर डीपीसी विनय मिश्रा ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं और कार्रवाई की बात कही है।