विंध्यभारत, रीवा
शहर में एक बार फिर दो साल बाद कुख्यात पट्टी गैंग ने दस्तक दी है। यह गैंग एटीएम मशीनों में पट्टी चिपकाकर लोगों को ठगी का शिकार बनाता है। ताजा मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के निराला नगर के पास स्थित एटीएम बूथ का है, जहां मशीन में पट्टी चिपकाने की कोशिश की गई। हालांकि बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए, लेकिन इस घटना के बाद पुलिस पूरी तरह अलर्ट हो गई है।
शहर में पिछले कुछ वर्षों से शांत पड़ी पट्टी गैंग की गतिविधियां एक बार फिर शुरू होने के संकेत मिले हैं। बदमाश एटीएम मशीन के कैश निकलने वाले स्लॉट पर पारदर्शी पट्टी चिपका देते हैं, जिससे पैसा अटक जाता है। जब ग्राहक परेशान होकर वहां से हटता है, तब बदमाश मौका पाकर पैसे निकाल लेते हैं। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के निराला नगर के समीप एटीएम बूथ में भी ऐसा ही प्रयास किया गया, लेकिन समय रहते मामला सामने आ गया और बड़ी वारदात टल गई।
पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने सभी थाना प्रभारियों को एटीएम बूथों की नियमित निगरानी और संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही एटीएम के आसपास गश्त बढ़ा दी गई है। दो साल पहले समान थाना क्षेत्र में इसी तरह यूपी से आए तीन अलग-अलग गैंग के सात बदमाशों को तत्कालीन थाना प्रभारी जेपी पटेल ने गिरफ्तार किया था। इन आरोपियों ने प्रयागराज, बनारस और फतेहपुर से आकर रीवा में दर्जनों एटीएम फ्राड की घटनाओं को अंजाम दिया था। उनकी गिरफ्तारी के बाद पट्टी गैंग की गतिविधियां पूरी तरह बंद हो गई थीं अब आशंका जताई जा रही है कि पुराने आरोपी जेल से छूटकर दोबारा संगठित हो गए हैं और एक बार फिर शहर में सक्रिय हो रहे हैं।
पुलिस और साइबर सेल प्रभारी वीरेंद्र पटेल ने आम लोगों से अपील की है कि एटीएम से पैसा निकालते समय किसी तरह की दिक्कत होने पर तुरंत वहां से हटें नहीं, बल्कि बैंक और पुलिस को तुरंत सूचना दें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत नजदीकी थाने में दें।