विंध्यभारत, रीवा। मऊगंज के हनुमना तहसील क्षेत्र के बहुती गांव में एक किसान की जमीन पर स्थगन आदेश के बावजूद जबरन निर्माण जारी है। मंगलवार को किसान दुर्गा प्रसाद पांडेय ने आरोप लगाया है कि अतुल धोवी और रामदरश धोवी उनके विवादित भूखंड पर अवैध निर्माण कर रहे हैं। पीडि़त किसान के अनुसार, इस भूमि संबंधी मामले में न्यायालय का स्थगन आदेश पहले से ही जारी है। इसके बावजूद, कथित आरोपी खुलेआम आदेश की अवहेलना करते हुए निर्माण कार्य जारी रखे हुए हैं। दुर्गा प्रसाद पांडेय ने बताया कि उन्होंने कई बार समझाइश देकर निर्माण रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी पक्ष ने बात नहीं मानी।
जब किसान स्थानीय थाने पहुंचा, तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और कार्रवाई से इनकार कर दिया।
इस अनदेखी से परेशान होकर किसान 2 दिसंबर की शाम करीब 4 बजे कलेक्टर कार्यालय पहुंचा। उन्होंने पूरे प्रकरण की लिखित शिकायत सौंपते हुए तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। किसान ने आशंका जताई है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो उसकी पुश्तैनी जमीन पर अवैध कब्जा हो जाएगा।
यत्र तत्र सर्वत्र