दिनभर पबजी खेलता था पति, पत्नी ने कहा- कुछ काम कर लो तो गला दबाकर मार डाला

विंध्यभारत, रीवा

छह माह पहले अग्नि के सात फेरे लेकर जिसके साथ 7 जन्मों तक साथ निभाने की कसमें खाईं, उसी पति ने 24 साल की नेहा पटेल को मौत की नींद सुला दिया। 6 महीने पहले ब्याह कर घर लाई पत्नी को उसके पति ने सिर्फ इस बात पर मार डाला, क्योंकि उसने दिनभर घर में पड़े रहने वाले पति से कुछ काम करने को कह दिया था।
मोबाइल पर गेम पबजी खेलने की लत पति रंजीत पटेल को ऐसी लगी कि, पत्नी द्वारा की जाने वाली हर बात उसे नागवार गुजरती थी। शनिवार देर रात पत्नी से पबजी खेलने की बजाय रोजी-रोजगार करने की सलाह दी तो आरोपी पति एक बार फिर भडक़ उठा। पत्नी की सलाह उसे इस कदर नागवार गुजरी कि, उसने गमछे से नेहा का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
साढू को मैसेज भेजा- जान से मार डाला
जिस समय आरोपी वारदात को अंजाम दे रहा था, तब घर के अन्य सदस्य बाहरी कमरे में थे। उन्हें भनक तक नहीं लगी। रंजीत घर दरवाजा बाहर से बंद कर फरार हो गया। बाद में उसने साढू को मैसेज भेजकर नेहा को जान से मारने की जानकारी दी। तब जाकर उसके परिजन कमरे में पहुंचे और शव देख पुलिस को सूचना दी। फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
गेम के कारण पति-पत्नी में होता था विवाद
मामले को लेकर डीएसपी हेडक्वार्टर उदित मिश्रा का कहना है कि, शव घर के अंदर मिला। उसके गले पर निशान हैं। घटना के बाद पति फरार है। वो पबजी गेम खेलता था। इससे पति-पत्नी में विवाद होता था। मायके वालों के बयान भी लिए गए हैं। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *