16 वर्षीय बच्चे की नासिक के कागज बनाने वाली फैक्ट्री में मशीन मे फंस जाने से दर्दनाक मौत के बाद न्याय की गुहार ,जिस उम्र में बच्चों के हाथों में किताबें और सपने होने चाहिए, उस उम्र में मज़दूरी और खतरनाक काम कर रहे
✍️शिवेंद्र तिवारी सिरमौर थाने के दुलाहरा गांव था मृतक आशीष पहले तो कंपनी और ठेकेदार ने परिवार से बातचीत की, बाद में संपर्क करना बंद कर दिया परिजनों का आरोप, भरोसा सेवा समित टीम सहित दुलाहरा राजगढ़ एवं खैरहन के सरपंच मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव सहयोग देने का…