Headlines

पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने रीवा में बैठक लेकर विभिन्न योजनाओं की ली जानकारी, हितग्राहियों को जानकारी देने अब चलाया जाएगा जागरूकता कार्यक्रम

विदेश में उच्च शिक्षा दिलाने के लिए एक छात्र को मिला 73 लाख रुपए

ङ्क्षवध्यभारत, रीवा

मध्यप्रदेश राज्य पिछड़ावर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया ने अपने रीवा प्रवास के दौरान पिछड़ावर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से प्राप्त होने वाली योजनाओं समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ मिले तथा अन्य हितग्राही सभी योजनाओं का लाभ लें सके इसके लिये जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जांय।
कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में डॉ. कुसमरिया ने कहा कि छात्रों के छात्रवृत्ति का समय पर लाभ मिले तथा अन्य विभागीय योजनाओं का लाभ वर्गों के व्यक्ति ले सके इसके लिये उन्हें जागरूक किया जाय। बैठक में बताया गया कि वर्ष 2024-25 में 16402 छात्रों ने पिछड़ावर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिये आवेदन किया जिसमें से 12895 छात्रों को छात्रवृत्ति स्वीकृत कर 7357 छात्रों का इसका भुगतान किया गया। पिछड़ावर्ग के विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले एक छात्र को 73 लाख 46 हजार 82 रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई। इसी प्रकार 4 मेधावी छात्रों को 30 हजार रूपये की पुरस्कार राशि भी प्रदान की गई तथा यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले एक छात्र को एक लाख रूपये एवं एमपीपीएससी में सफल होने वाले 70 विद्यार्थियों को 12 लाख 80 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि के तौर पर प्रदान किये गये।
बैठक में संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय द्वारा बताया गया कि पेंशन योजनाओं का जिले में 54 हजार से अधिक हितग्राही लाभ प्राप्त कर रहे हैं। वर्ष 2024-25 में 873 हितग्राहियों का विवाह योजना का लाभ मिला। जिला व्यापार उद्योग केन्द्र द्वारा 108 हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान किया गया।
छात्रावास का निरीक्षण, लगाई जमकर फटकार
म.प्र. राज्य पिछड़ावर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया ने पिछड़ावर्ग पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास एवं बालक छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्होंने बालिका छात्रावास में सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि छात्रावास में पीने के पानी की सुविधा, कोचिंग की सुविधा, मेस व्यवस्था तथा जिम के उपकरणों के सुधार की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। उन्होंने छात्रावास भवन में अन्य आवश्यक सुधार कार्य तत्काल कराने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। बालिका छात्रावास में छात्राओं ने उनका स्वागत किया गया। उन्होंने बालिकाओं से कहा कि पूरी तन्मयता से पढ़ाई करें। छात्रावास में सभी व्यवस्थायें प्राथमिकता के साथ पूरी कराई जायेगी। बालक छात्रावास के निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष ने छात्रावास भवन के निर्माण व प्रथम मंजिल में निर्माणाधीन कार्य पर अप्रसन्नता व्यक्त की तथा बनाये गये भवन के परिसर में पानी भरने व अन्य कमियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि भवन बनाने में दिये गये ले आउट के लिये तत्कालीन निर्माण एजेंसी पर जिम्मेदारी तय की जायेगी। इस दौरान पूर्व महापौर वीरेन्द्र गुप्ता, प्रकाश सोनी, उमाशंकर पटेल, डिप्टी सी कलेक्टर राजेश सिन्हा, सुधाकर सिंह, सहायक संचालक सुमन द्विवेदी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *