विंध्यभारत, रीवा
शहर के भीतर कानून और व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। बेखौफ चोर लूटेरे सक्रिय रहते है जो आए दिन घटनाएं कर रहे है। सुबह एक के बाद एक दो लूट की घटनाओं से पूरा शहर हिल गया।
महिलाओं के पास से पर्स छीनकर बदमाश चंपत हो गए। उसमें लाखों रुपए के आभूषण व कैश रखे हुए थे। लूट की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में पुलिस हरकत में आ गई। बदमाशों की पताशजाी के लिए पुलिस गाडिय़ां दौडऩे लगी लेकिन बदमाश पुलिस से भी चार कदम आगे निकले और घटनाकारित कर भागने में कामयाब हो गए।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी और पूर्व बीजेपी विधायक ध्रुवनारायण सिंह की बहन से रीवा में लूट की वारदात हो गई। कुमुदिनी सिंह पूर्व मंत्री हर्ष सिंह की भी बहन हैं। उनकी साथ ये वारदात बुधवार सुबह रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई। कुमुदिनी सिंह बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन से उतरकर घर जाने के लिए ऑटो में सवार हुई थीं। इसी दौरान एजी कॉलेज के पास बदमाशों ने झपट्टा मारकर एक व्यक्ति का मोबाइल छीन लिया। यह देखकर कुमुदिनी ने अपना बैग अपने और ड्राइवर के बीच रख लिया। इसके बाद भी बदमाशों ने उनका बैग तेजी से छीन लिया। घटना के बाद से कुमुदिनी सिंह डरी हुई हैं। बुधवार को ही इसी जगह एक और महिला का भी बैग छीना। उसके बैग में 10 लाख रुपए के गहने होने की बात कही जा रही है।
कुमुदिनी सिंह ने घटना की रिपोर्ट कर दी है। उन्होंने कहा कि मेरे हाथ-पांव अभी तक कांप रहे हैं। घटना के बाद से मेरे भीतर डर बैठ गया है। आज आभास हो गया कि मेरे साथ कुछ भी हो सकता था। वो हमारे साथ किसी भी वारदात को अंजाम दे सकते थे।
पीडि़त कुमुदिनी सिंह ने बताया कि हम जन्माष्टमी मनाने के लिए गए हुए थे। मैंने सोचा की ट्रेन का सफर ज्यादा आरामदायक रहेगा, इसलिए वहां से बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन से आई और रीवा से अपनी कार से सफर करने का मन बनाया। जैसी ही ट्रेन से उतरी तो एक ऑटो वाले भैया आए। मैंने कहा मेरी कार आ रही है लेकिन उसने कहा कि मैं आगे तक छोड़ देता हूं। मैंने भी सोचा कि ठीक है जब तक कार नहीं आ जाती। तब तक थोड़ा शहर में कहीं बैठकर रेस्ट कर लेंगे, इसलिए रेलवे स्टेशन से चल पड़े। जैसे ही एजी कॉलेज के पास पहुंचे, बदमाशों ने झपट्टा मारकर एक व्यक्ति का मोबाइल छीन लिया। यह देखकर मैं बहुत डर गई। मैंने अपने बैग को अपने और ड्राइवर के बीच रख लिया। इसके बाद भी बदमाश ने मेरे करीब आकर मेरा बैग इतनी जोर से छीना कि मैं तेजी से गिरने लगी।
तभी मेरे पीछे बैठी महिला ने मुझे संभाला। मैं वहीं पर डर के मारे रोने लगी। मेरे पर्स में 30 हजार रुपए थे जबकि दूसरी महिला के पर्स में 10 लाख से अधिक कीमत के गहने और जेवर थे।
इधर दूसरी महिला के देवर राघवेंद्र पांडेय ने बताया कि मैं और मेरी भाभी दोनों ट्रेन पकडऩे जा रहे थे। भाभी अंजली द्विवेदी बरहौ संस्कार में शामिल होने जबलपुर जा रही थी। ऑटो में बैठकर जैसे ही एजी कॉलेज के मोड़ के पास पहुंचे। बदमाशों ने ये वारदात कर दी। उन्होंने हमला बोलते हुए सामान छीन लिया और फरार हो गए। मेरी पत्नी के पर्स और बैग में तो लाखों के जेवर थे। हम अभी एक कार्यक्रम से लौट हुए हैं इसलिए सारे कीमती जेवरात साथ लेकर रखे थे। बदमाशों की आखिरी लोकेशन बोदा बाग के पास मिली है। सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों ही घटनाओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है।
सुबह दो लूट की घटनाओं का पता जब पुलिस को चला तो पुलिस के होश उड़ गए। आनन-फानन में पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। पुलिस ने पूरे स्पाट का मुआयना किया और बदमाशों की तलाश हेतु सीसीटीवी कैमरों को चेक करना शुरू कर दिया।
कुछ कैमरों में बदमाश दिखे है जिनकी पल्सर गाड़ी में नम्बर नहीं था। एक बदमाश चौकड़ीदार शर्ट पहने हुए था। घटना करने वाले आरोपी किसी बाहरी गैंग का हिस्सा हो सकते है जो घटना के उपरंात भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्रकरण कायम कर उनकी सरगर्मी से पतासाजी शुरू कर दी है।
इनका कहना है-
दो महिलाओं के साथ पर्स स्नेचिंग की घटना हुई है। एक महिला स्कूटी और दूसरी ऑटो में सवार थी। सूचना पर तुरंत पुलिस स्पॉट में पहुंच गई। अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया गया है। उनकी तलाश में पुलिस हर जगह दबिश दे रही है।
-आरती सिंह,
एएसपी रीवा