
रीवा
दिनांक 17 माह अगस्त वर्ष 1964 वर्तमान मध्य प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री तथा रीवा विधायक का जन्म समय है । आज 17 अगस्त को उनके तमाम शुभचिंतक बड़े हर्षोल्लास के साथ उनका जन्मदिन मना रहे हैं ।विन्ध्य तथा मध्य प्रदेश के सुप्रसिद्ध संविदाकार, समाजसेवी स्व. भैया लाल शुक्ल तथा धर्म परायण स्व. श्रीमती विद्या देवी शुक्ला के पुत्र राजेन्द्र शुक्ल में माता-पिता दोनों के गुणों का अवगाहन हुआ है।
राजेंद्र शुक्ल आज रीवा के विकास पुरुष, नये रीवा के शिल्पकार के रुप मे जाने जाते हैं तो इसमें आपकी जीवनसाथी श्रीमती सुनीता शुक्ला का बड़ा योगदान है । राजेन्द्र शुक्ल दो बेटियों तथा एक बेटे के पिता हैं यह इनका परिवार है लेकिन आज लाखो लोग राजेन्द्र शुक्ल को अपने पारिवारिक सदस्य के रुप मे स्नेह दे रहे हैं तथा राजेन्द्र शुक्ल भी उनको परम स्नेही भाव से देखते हैं ।
राजेन्द्र शुक्ल विकास पुरुष नाम से जाने जाते हैं क्योंकि इन्होंने अधो संरचना निर्माण में बड़ा काम किया है लेकिन लेकिन यह भी सच है कि इन्हें जो भी मंत्रालय प्रदेश सरकार में मिला है उसमें यह समग्र कार्य करने का काम किया है ।शुक्ल जी वर्तमान में लगातार पांचवीं बार विधायक है तो यह भी सुखद संयोग है कि लगातार प्रदेश सरकार में मंत्री भी हैं तथा वर्तमान में तो उपमुख्यमंत्री का दायित्व हैं।
स्वभाव इनका ऐसा है कि चाहे अच्छा कहो या बुरा कहो जो काम इन्होंने अपने हाथ में ले लिया है उसे इन्हें पूरा करना ही है । बात ऐसी भी है कि ” जो राह चुनी तूने उस राह पर राही चलते जाना रे ।हो कितनी भी लंबी रात दिया बन जलते जाना रे वाली बात है।
ऊर्जा मंत्री के रूप में आपने गुजरात के बाद प्रदेश को देश का दूसरा राज्य बनाया था जो अपने नागरिकों को 24 घंटे बिजली देने वाला बना। फीडर सेपरेशन से किसानों को 10 घंटे बिजली तथा घरेलू उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली आज मध्य प्रदेश में मिल रही है। ऊर्जा मंत्री के साथ आपने नवकरणीय ऊर्जा मंत्रालय का भी दायित्व निभाया तब रीवा के गुढ़ की बंजर पहाड़ी में विश्व की एक विशालतम सौर ऊर्जा संरचना की स्थापना कराई। यहां से उत्पादित होने वाली बिजली से देश की राजधानी दिल्ली की मेट्रो संचालित है और इस सौर योजना ने विश्व में एक कीर्तिमान स्थापित किया है सस्ती सौर ऊर्जा देने का । यहां से इतनी सस्ती सौर ऊर्जा दी जा रही है कि इसकी चर्चा अमेरिका तक में हुई उन्होंने अपने चौराहे में इतने कम पैसे प्रति यूनिट मिलने वाली ऊर्जा का जिक्र किया और रीवा का नाम अमेरिका के चौराहों तक गुंजा।
आज अगर हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आत्म निर्भरता की बात कहते हैं उसको मिशन बनाने की बात करते हैं तो उसमें आप उनके सबसे भरोसेमंद सहयोगी तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मिलकर बने हैं ।
2003 में चुनाव में पहली बार आप उमा भारती जी के मुख्यमंत्री आवास एवं पर्यावरण मंत्री बने । रीवा के रानी तालाब में स्थापित देवी मां का मंदिर बहुत ही दयनीय हालत में पहुंच गया था। तालाब की भी दुर्दशा थी और मंदिर की भी। आपने आवास एवं पर्यावरण मंत्री रहते हुए इस तालाब का पुनरुद्धार किया तथा मंदिर का भी ।दोनों आज रीवा की शान हैं।
इस तालाब की मेढ़ में अतिक्रमणकारियों ने सैकड़ो घर बना लिए थे घरों निकलने वाला मल मूत्र युक्त पानी तालाब में ही आता था तालाब कीचड़ युक्त हो गया था कभी जिस तालाब का पानी देवी जी के चरणों पर चढ़ाया जाता था वह पानी आज कीचड़ युक्त था वहां पर सूअर लोटते थे। देवी मां के चरणों में चढ़ाने के लिए श्रद्धालु अपने घरों से पानी लाते थे ।आपने आवास एवं पर्यावरण मंत्री रहते हुए इस तालाब का पुनरुद्धार किया । आज साफ पानी है मंदिर का नवनिर्माण किया आज विशाल मंदिर अपनी भव्यता से लोगों को आनंदित करता है। जो पुराने मंदिर तालाब के मेड़ थे और गिर गए थे उनका भी पुनर्निर्माण किया गया इन निर्माण के बाद रीवा के रानी तालाब तथा देवी माता के मंदिर ने पुनः अपने पूर्व वैभव को प्राप्त कर लिया। रीवा के रानी तालाब का उद्धार आपका पहला बड़ा काम था क्योंकि सैकड़ो अतिक्रमणकारियों ने तालाब के मेढ़ में पक्के तथा कच्चे घर बना लिए थे और वह वहां बरसों से रहते रहे थे इनका विस्थापन एक बहुत बड़ी चुनौती थी वह भी जब विपक्ष के लिए मुद्दा बने लेकिन आपने बड़ी सूझबूझ और सह्रदयता के साथ इस चुनौती को पूर्ण किया ।
राजेन्द्र शुक्ल जी की किसी भी कार्य के प्रति प्रतिबद्धता गजब की है ।जो काम हाथ में ले लिया उसे पूर्ण करने का पूरा प्रयास किया जाता है ।
आपने जो जो कार्य अपने घोषणा पत्र में लिखे थे वह वर्तमान में सभी धरातल पर उतर चुके हैं ।अभी कुछ दिन पूर्व एक कार्यक्रम में आपसे किसी पत्रकार ने सवाल पूछा था कि अब तो आपके सारे काम पूरे हो गए हैं अब आगे क्या है ? आपने कहा! पिक्चर अभी बाकी है। अभी तो यह ट्रेलर था ।
यह जज्बा आपका दिखाता है कि आप विकास के प्रति कितने संकल्पित हैं और रीवा को विन्ध्य को प्रदेश को देश को किन ऊंचाइयों तक ले जाना चाहते हैं। आपका यह कहना कि पिक्चर अभी बाकी है सच भी है क्योंकि जिन विकास कार्यो ने अपना मूर्त रूप ले लिया है उनका प्रतिफल अब आना प्रारंभ हो चुका है ।अभी तो विकास कार्यों की अधो संरचनाओं ने मूर्त रूप लिया है उनका प्रभाव दिखना प्रारंभ हुआ है आगे रीवा का और विकास होगा।
भारत कृषि प्रधान देश है तो मध्य प्रदेश उस पर भी रीवा की कृषि पर निर्भरता अधिक है । मानसून आधारित खेती यहां का आधार है । सिंचाई के साधनों लिए पूर्व सरकारों द्वारा सोन नदी पर देवलौद के पास बाणसागर बांध की कल्पना की गई थी। उस पर काफी काम भी हुआ लेकिन आधी अधूरी नहरे बनाने के बाद बांध नहीं बना। तीन दशक के बाद कांग्रेसी सरकार ने इसको बंद करने का भी सोच लिया था लेकिन दैव योग से भाजपा की सरकार आ गई और आपने मुख्यमंत्री जी से यह निवेदन किया कि मेरे और कोई काम चाहे न किया जाए केवल एक काम कर दिया जाए कि बाणसागर के बांध को पूर्ण करके इसकी नहरों से सोन का पानी हमारे खेतों में पहुंचा दिया जाए ।
पहले की सरकारे करोड़ों रुपये खर्च करके यह परियोजना बंद करना चाहते थी लेकिन भाजपा की सरकार और आपके प्रयास से यह बांध पूरा हुआ तथा तत्कालीन देश के प्रधानमंत्री माननीय अटल बिहारी वाजपेई जी के हाथों इसका लोकार्पण हुआ।
आज बाणसागर बांध की नहरों से सोन का पानी खेतों में जा कर सोना बन रहा है। आज पूरे रीवा का आर्थिक स्तर सुधारा है यहां के किसानों की माली हालत सुधर रही है। व्यापार बढ़ा है। नये नये व्यापारिक शोरूम खुल रहे हैं। व्यवस्थाएं अच्छी हुई है और इन सबका एक आधार बना है यह बाणसागर बांध तथा इसकी नहरे जो आज रीवा सतना जिले के खेतों मे अनाज रुपी सोना पैदा कर रही हैं।
विश्व में आज जितने भी सफेद बाघ पाए जाते हैं उनका मूल वंश रीवा के महाराजा मार्तंण्य सिंह द्वारा सीधी के जंगल से पकड़े गए सफेद बाघ मोहन से है। दुनिया को सफेद बाघ से परिचित कराने वाले रीवा में एक ऐसा समय भी आया वह भी लगभग चार दशक का कि यही सफेद बाघ रीवा से विलुप्त रहा । यहां के लोग जब बताते थे कि हमारा रीवा सफेद बाघों की धरती है और तो और लोग विज्ञापन पोस्टर लगाते थे कि सफेद शेर की धरती पर आपका स्वागत है तो आगंतुकों के द्वारा यह प्रश्न किया जाता था कि तुम्हारे यहां तो नहीं है सफेद बाघ।
भाजपा शासन काल जो सरकार की लोकप्रियता से लगातार चल रहा है में राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा की धरती में सफेद बाघों की पुनः वापसी का कार्य भी किया। मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी बनाकर सफेद बाघों को पुनः उनकी जन्मस्थली में लाने का कार्य किया। आज विश्व प्रसिद्ध व्हाइट टाइगर सफारी विन्ध्य मे विश्व पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। आज विश्व के कोने-कोने से इस व्हाइट टाइगर सफारी को देखने के लिए पर्यटक आ रहे हैं।
केंद्र की भाजपा सरकार अटल बिहारी जी के नेतृत्व मे मोदी जी की सरकार और गडकरी जैसे रोड के निर्माता ने भारत के प्रत्येक छोर को बेहतरीन सुंदर अच्छी सड़कों से जोड़ दिया है इसका परिणाम मध्य प्रदेश में भी दिखता है और हमारे क्षेत्र के पर्यटन में भी दिखता है।
रीवा में एक अच्छे ऑडिटोरियम की कमी थी उसकी भी पूर्ति आपने कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम बनाकर कर दी है ।आज रीवा मे कई संस्थानों में अपने-अपने ऑडिटोरियम भी बन गए हैं। पहले जहां एक ऑडिटोरियम की लगी थी आज कई ऑडिटोरियम रीवा के लोगों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं लेकिन इन सभी ऑडिटोरियम में कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम विशेष है क्योंकि यह ऑडिटोरियम जिस जगह पर बना है वहां कभी हिंदी फिल्मों के द ग्रेट शो मैन राज कपूर का विवाह कृष्ण मल्होत्रा के साथ हुआ था।
कृष्ण मल्होत्रा के पिता उस समय रीवा राज्य के आईजी पुलिस थे तथा इस बंगले पर रहते थे जहां पर आज कृष्णा राज कपूर आडिटोरियम बना है ।राज कपूर की पत्नी कृष्णा मल्होत्रा के भाई थे मशहूर फिल्म अभिनेता प्रेमनाथ तथा राजेंद्र नाथ। यह ऑडिटोरियम अपने विशिष्ट अधो संरचना के लिए भी राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है। आज यह ऑडिटोरियम रीवा में साहित्य कला संस्कृति के उत्थान का केंद्र बना हुआ है और आज इसी ऑडिटोरियम में माननीय राजेंद्र शुक्ल जी के शुभचिंतकों द्वारा उनका 61 वां जन्मदिन भी मनाया जा रहा है। इसी ऑडिटोरियम के पीछे अटल पार्क का निर्माण किया गया है जो खुले मंच के रूप में साहित्यकारों, संगीतकारों अन्य विधा के लोगों को एक मंच प्रदान करता है साथ सुबह टहलने वालों के लिए सुकून के दो पल की उम्मीद। प्रकृति पेड़ की छाया में बैठने वालों के लिए यह अटल पार्क एक सुंदर स्थल है।
रीवा में नया कलेक्ट्रेट तथा जिला न्यायालय भवन बनाकर आपने प्रशासनिक व्यवस्था में भी चार चांद लगाए। आधुनिक कलेक्ट्रेट भवन के साथ रीवा का नया जिला एवं सत्र न्यायालय भवन से आधुनिक आवश्यकताओं की पूर्ति हो रही है। नई पुलिस लाइन तथा वर्तमान में एसडीएम कार्यालय हुजूर रीवा , नवीन सर्किट हाउस जो अपने आप में बड़ा ही भव्य है । अभी 2025 में ही रीवा का नया जिला एवं सत्र न्यायालय को लोकार्पित हुआ है इतना विशाल तथा सुंदर भवन है जिसकी सराहना पूरे देश में हो रही है ।इसी के बगल में इंजीनियरिंग कॉलेज कॉलोनी कैंपस में माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय का रीवा कैंपस है और यह भी अपने आप में एक अद्भुत संरचना है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय का यह कैंपस क्षेत्र में ज्ञान के प्रकाश को फैलाने का कार्य कर रहा है।
स्वास्थ्य तथा चिकित्सा के क्षेत्र में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल तथा जिला अस्पताल का निर्माण कर के आपने रीवा को स्वास्थ्य चिकित्सा के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बना दिया है । वर्तमान मे आपके पास मध्यप्रदेश सरकार मे चिकित्सा मंत्रालय का दायित्व है ।रीवा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल मे आज ऐसा कोई इलाज नहीं है जो नहीं हो पाता। जो इलाज दिल्ली मुंबई एवं अन्य जगह होगा वह इलाज आज यहां पर भी उपलब्ध है । आज इस जगह चारों तरफ से रेफर होकर मारीज आते हैं तथा स्वास्थ्य लाभ लेते हैं । यह रीवा के लिए एक बहुत बड़ी सौगात राजेन्द्र शुक्ल द्वारा दी गई है । बेहतर अधोसंरचना विकास तथा जनता की आर्थिक स्थिति अच्छी होने से दर्जनों गैरसरकारी चिकित्सालय भी यहाँ कार्यरत हो गए हैं।
खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन स्पोर्ट काम्प्लेक्स का निर्माण हुआ है। स्पोर्ट काम्प्लेक्स की संरचना सुंदरता देखते ही बनती है ।रोम के कोलोजियम की तर्ज पर इसका निर्माण किया गया है जो अपने आप में अद्वितीय है यह भारत का सुंदरतम स्पोर्ट्स कंपलेक्स है।
रीवा क्षेत्र के विकास में एयरपोर्ट का न होना बाधक बनता था उस बाधा को भी आपने हटा दिया है । एक बेहतरीन एयरपोर्ट कार्यरत हो गया है यहां से प्रतिदिन हवाई सेवा संचालित है ।इस एयरपोर्ट के बन जाने से स्वास्थ्य चिकित्सा से क्षेत्र में जो हवाई सेवा दी जाती है जिसमें मरीज को आवश्यकता पड़ने पर बेहतरीन बड़े संस्थानों में पीएम एयर एम्बुलेंस सेवा के तहत भेजा जाता है उसके लिए भी यह एयरपोर्ट बहुत मददगार हो रहा है। आवश्यकता पड़ने पर यहां पर मरीजों को ले जाने, ले आने के लिए यह एयरपोर्ट सहायक बन रहा है क्योंकि अब यहां रात दिन हवाई जहाज का संचालन होना संभव है।
एयरपोर्ट के निर्माण के बाद अब फूड प्रोसेसिंग पार्क का निर्माण हो रहा है जो मऊगंज जिले के पिछड़े क्षेत्र मे निर्मित हो रहा है। पतंजलि समूह यहां इस क्षेत्र मे हजारों करोड़ रुपये का इनवेस्ट कर रहे हैं। जहां इस क्षेत्र में उद्योग की बहुत कमी थी और अब भविष्य में ऐसा होगा कि यह क्षेत्र उद्योग के क्षेत्र में अग्रणी हो जाएगा। फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में यह दुनिया में नाम कमाएगा ।गुढ क्षेत्र मे भी नये उद्योग लग रहे हैं।
रीवा के लगभग सभी शासकीय तालाबों का आपने जीवन सुधार किया है।चिरहुला तालाब, रतहरा तालाब, कुबेर तालाब ,झलबदरी तालाब इसके उदाहरण हैं ।
नगर वन की भी संकल्पना साकार हुई है।नवीन विद्यालय भवनों का निर्माण हुआ है।
सड़कों का जाल फ्लाईओवर का निर्माण। इको वाटर पार्क।नयी ट्रेन तथा रेलवे लाइन का विस्तार।शहर को व्यावस्थित तथा विकसित बनाने के लिए सब्जी मंडी या कयी माँल का निर्माण हो।
धार्मिक आध्यात्मिक क्षेत्रों का विकास हो या रिवरफ्रंट हो। गुढ मे भैरवनाथ की एक विशाल प्रतिमान लेटी हुई है जो अद्भुत मूर्ति है इतनी विशाल मूर्ति अन्य जगह कहीं नहीं उसके क्षेत्र के विकास के लिए भी आप कार्य कर रहे हैं तथा एक बहुत ही भव्य विशाल मंदिर उस मूर्ति को केंद्र में रखकर निर्मित किया गया है जो आकर्षण का केंद्र है। मूर्ति की सुरक्षा धर्म की सुरक्षा के साथ पर्यटन को बढ़ावा देने वाला कार्य है।
गौ सेवा मे आपकी विशेष रुचि है। धार्मिक संतो का सानिध्य उनको सम्मान धार्मिक यात्राएं तथा धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन आपको संत समाज प्रिय बनाता है।
आपने बसामन मामा गौशाला, क्योंटी गौशाला तथा लक्ष्मण बाग गौशाला जैसी विशाल गौशालाएं बनाकर अपने गौ सेवा कार्य को मूर्त रुप दिया है ।
शांत एवं सरल स्वभाव सकारात्मक सोच के धनी आप आज रीवा ही नहीं पूरे मध्य प्रदेश के लाडले राजनेता के रूप में जाने जाते हैं ।आपकी सह्रदयता तथा जन सेवा को करने का गुण आपको देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी तथा देश के गृहमंत्री अमित शाह का भी लाडला बनाता है ।
देश के सभी लोकप्रिय नेता आपको अपना आशीर्वाद देते हैं ।रीवा के लोग आपको रीवा का नया शिल्पकार कहते हैं विकास पुरुष कहते हैं लेकिन आप तो अपने सरल स्नेही स्वभाव के कारण लोगों के दिलों में अपने लिए जगह बनाने वाले शिल्पी हैं।
आपके जन्मदिन पर आपको हार्दिक शुभकामनाएं हैं आप इसी तरह समाज हित राष्ट्र हित मे आनंदपूर्वक सेवारत रहें।