सेमरिया विधायक अभय मिश्रा पर लगे मारपीट के गंभीर आरोप, आरोप है कि फार्महाउस पर वेतन की बात करते ही विधायक ने गालियां दीं, लाठियों से हमला किया और अपने गुर्गों से भी पिटवाया- पीड़ित, पुलिस द्वारा अपराध कायम किया गया।
✍️शिवेंद्र तिवारी|| विंध्यभारत रीवा रीवा की सियासत एक बार फिर अपराध और सत्ता के गठजोड़ के आरोपों में घिर गई है। सेमरिया विधायक अभय मिश्रा पर गंभीर आरोप है कि उन्होंने अपने कर्मचारी को 3 महीने से रुकी तनख्वाह मांगने पर बेरहमी से पीटा। पीड़ित का आरोप है कि फार्महाउस पर वेतन की बात करते…