Headlines

ट्रैफिक नियम तोडऩे वालों पर चला प्रशासन का चाबुक 56 वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड

रेड लाइट जंपिंग, स्टंटबाजी, ओवर स्पीडिंग और नशे में ड्राइविंग की आई थी शिकायते

विशेष संवाददाता, रीवा

रीवा जिले में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर लगाम कसने के लिए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) द्वारा सख्त कदम उठाया गया है। हाल ही में रीवा शहर सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई व्यापक जांच के दौरान कुल 56 प्रकरण ऐसे पाए गए, जिनमें वाहन चालकों ने गंभीर रूप से मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के प्रावधानों का उल्लंघन किया था।इन मामलों में रेड लाइट जंप करना, ओवर स्पीडिंग, स्टंटबाजी, खतरनाक तरीके से वाहन चलाना, तथा नशे की हालत में ड्राइविंग जैसी गंभीर लापरवाहियाँ प्रमुख थीं।
इस संबंध में दी गई जानकारी के अनुसार संबंधित थानों और ट्रैफिक अधिकारियों से प्राप्त रिपोर्टों के आधार पर इन सभी 56 मामलों को संज्ञान में लेते हुए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रीवा द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी 56 ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। जिनमे मुख्यत:,कुल 56 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित हुए ट्रैफिक नियमों के गंभीर उल्लंघन जैसे नशे में वाहन चलाना, स्टंटबाजी आदि पाए गए। विभिन्न थानों व परिवहन अधिकारियों द्वारा की गई जांच में यह मामले सामने आए है।
बताया गया है कि मोटर यान अधिनियम, 1988 की धाराओं के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई। भविष्य में भी इसी तरह के जांच अभियान जारी रहेंगे। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि सडक़ सुरक्षा सर्वोपरि है और ऐसे किसी भी वाहन चालक को बख्शा नहीं जाएगा जो अपनी लापरवाही से खुद की और दूसरों की जान जोखिम में डालते हैं। उन्होंने आम नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि अभियान आगे भी जारी रहेगा और उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कदम उठाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *