रीवा। सैनिक स्कूल रीवा के 64 में स्थापना दिवस के अवसर पर आगामी 20 जुलाई को पद अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नौसेना प्रमुख दिनेश कुमार त्रिपाठी शामिल होंगे। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि नौसेना प्रमुख श्री त्रिपाठी सैनिक स्कूल रीवा के वर्ष 1973 – 1980 बैच के पुरा छात्र हैं। इस समारोह में विभिन्न प्रकार की कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा एवं मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण तथा विद्यालय के नवनियुक्त पदाधिकारियो का पद अलंकरण किया जाएगा।
नौ सेना प्रमुख दिनेश त्रिपाठी शामिल होंगे सैनिक स्कूल के पद अलंकरण समारोह में
