Headlines

रीवा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-रीवा के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 13-13 फेरे विस्तार करने का निर्णय लिया गया है।

शिवेंद्र तिवारी 9179259806

यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के रीवा से प्रारम्भ होकर सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी एवं हरदा स्टेशनों से होकर गंतव्य को जाती है।

🚂 रीवा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (26 सेवाएं)

✓ ट्रेन संख्या 02187 रीवा-सीएसएमटी साप्ताहिक (गुरुवार) स्पेशल ट्रेन, जो दिनांक 26.06.2025 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 03.07.2025 से 25.09.2025 तक और चलती रहेगी। (13 सेवाएं)

✓ ट्रेन संख्या 02188 सीएसएमटी-रीवा साप्ताहिक (शुक्रवार) स्पेशल ट्रेन, जो दिनांक 27.06.2025 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 04.07.2025 से 26.09.2025 तक और चलती रहेगी। (13 सेवाएं)

नोट:- रेलयात्री किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी वेबसाइट से दिनाँक 21 जून 2025 से इस विस्तारित स्पेशल ट्रेन के आरक्षण सुविधा का लाभ उठा सकते है।

रेल यात्रियों से अनुरोध है कि स्पेशल ट्रेन की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद 139 एवं वेबसाइट से ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *