वेश्यावृत्ति में धकेलना चाहता था आरोपी
पीड़िता के रिपोर्ट पर पुलिस ने किया गिरफ्तार, मोरवा पुलिस की कार्रवाई
✍️शिवेंद्र तिवारी 9179259806
सिंगरौली।।

जिले के जयंत स्थित सीएचपी में मजदूरी का काम कर रहे एक व्यक्ति के सहकर्मी ने उसकी पत्नी को अपने प्यार के जाल में फांस कर उसके साथ दुराचार की घटना को अंजाम दिया है। इतना ही नहीं आरोपी उसे वेश्यावृत्ति में भी धकेलना चाहता था। आदमी की नियत को भागते हुए पीड़िता ने उसकी चुंगल से छूटकर अपने परिजनों को आपबीती बताई। जिसके बाद मामला थाने जा पहुंचा। जहां महिला संबंधी अपराधों में संवेदनशील निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह ने मामले की गंभीरता देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर मामला पंजीबद्ध कराकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता का पति जयंत सीएचपी में मजदूरी का कार्य कर जैतपुर जयंत में निवास करता था। उसके सहकर्मी रामसुभग वर्मा पिता बबुन्दर वर्मा निवासी इटमा का अक्सर उसके घर आना जाना था। इसी का मौका पाकर उसने अपने दोस्त की पत्नी को प्रेमजाल में फंसाया लिया और शादी का झांसा देकर उसे अपने साथ अपने गृह ग्राम इटमा ले गया, जहां कुछ दिन बिताने के बाद वह उसे अपने रिश्तेदार के यहां मोरवा थाना क्षेत्र के स्थित चटका ले आया। जहां उसने दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर उसे अन्य लोगों से संबंध बनाने को कहा। वह उसे वेश्यावृत्ति में उतरना चाहता था। आरोपी की मनोस्थिति को भांपते हुए पीड़िता किसी तरह वहां से भाग निकली और अपने परिजनों के पास पहुंच उसने आपबीती बताई। जिसके बाद मामला थाने जा पहुंचा। इस घटना पर एसपी मनीष खत्री के निर्देशन एवं एएसपी अभिषेक रंजन एवं एसडीओपी केके पाण्डेय के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक अर्चना धु्रव ने मामला पंजीकृत किया एवं निरीक्षक यूपी सिंह द्वारा गठित टीम ने आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार का न्यायालय में पेश किया है। उक्त कार्रवाई में सउनि पप्पू सिंह, उमेश अग्निहोत्री, संजीत सिंह एवं प्रआर कुलदीप शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।