Headlines

सोनम बेवफा! खुद बुक किया था मेघालय में हनीमून का टिकट, हैरान कर रहे हैं ये 5 खुलासे राजा हत्याकांड में पुलिस ने पत्नी सोनम को गिरफ्तार किया

✍️शिवेंद्र तिवारी

सोनम बेवफा! खुद बुक किया था मेघालय में हनीमून का टिकट, हैरान कर रहे हैं ये 5 खुलासेमेघालय हनीमून हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासे सामने आए हैं. ऐसी आशंका है कि सोनम ने खुद हनीमून के टिकट बुक कर साजिश रची और प्रेमी राज कुशवाहा संग मिलकर पति की हत्या करवाई.

नई दिल्ली:
मेघालय में हुए हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं.  पुलिस जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, मामले की परतें खुलती जा रही हैं. अब पुलिस सूत्रों के हवाले से जो जानकारी सामने आई है, उसने इस पूरे मर्डर मिस्ट्री को और भी चौंकाने वाला बना दिया है.

सोनम ने खुद कराए थे हनीमून के टिकट
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि सोनम रघुवंशी ने अपने पति राजा रघुवंशी के साथ मेघालय जाने के लिए खुद ही हनीमून का टिकट बुक कराया था. इस योजना को पहले से ही एक गहरी साजिश के तहत अंजाम दिया जा रहा था. हनीमून के नाम पर यह पूरा प्लान पहले से तैयार किया गया था ताकि हत्या को प्राकृतिक दुर्घटना जैसा दिखाया जा सके.

राज कुशवाहा से चल रहा था अफेयर
पूछताछ में यह भी सामने आया कि सोनम का इंदौर के ही रहने वाले राज कुशवाहा नामक युवक से अफेयर चल रहा था. दोनों के बीच लंबे समय से संबंध थे और इसी कारण से दोनों ने राजा की हत्या की साजिश रची. पुलिस ने राज कुशवाहा को भी गिरफ्तार कर लिया है. जांच एजेंसियां अब दोनों के बीच की बातचीत, फोन कॉल और चैट्स की भी गहराई से जांच कर रही हैं.

सोनम पर शक की 7 वजह
राजा की जानकारी राजा के परिवार को नहीं दी.राजा की जान चली गई, वह पूरी तरह से सुरक्षित रही.मेघालय से संदिग्ध तरीके से उत्तर प्रदेश आ गई.गाजीपुर में गुपचुप तरीके से पहचान छुपा कर रही.राजा के बारे में मेघालय में भी किसी से कुछ नहीं कहा.मीडिया में इतना कुछ चल रहा था, सामने नहीं आई.एमपी से मेघालय तक सरकारें परेशान थीं, वो चुप रही.
सुपारी किलिंग का पूरा प्लान
पुलिस के अनुसार, इस हत्याकांड में कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आशंका है कि सोनम ने ही अपने प्रेमी राज कुशवाहा और अन्य भाड़े के हत्यारों की मदद से राजा की हत्या करवाई थी.

ये राज कुशवाह है.
इसके प्रेम के चलते सोनम ने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या करवा दी

गाइड के खुलासे ने खोला राज
इस केस में नया मोड़ तब आया जब एक टूरिस्ट गाइड ने पुलिस को जानकारी दी कि जिस दिन दंपति लापता हुए, उस दिन उनके साथ तीन अन्य युवक भी थे. इस गाइड की गवाही के बाद ही पुलिस की जांच तेजी से आगे बढ़ी और हत्या की साजिश का पर्दाफाश हुआ.

लाश की पहचान टैटू से हुई
राजा रघुवंशी का शव 2 जून को मेघालय के वेईसावडॉन्ग झरने के पास खाई में पाया गया था. पोस्टमॉर्टम में हत्या की पुष्टि हुई. शव की पहचान राजा के हाथ पर बने ‘राजा’ नाम के टैटू से की गई. शव मिलने के बाद ही सोनम पर शक की सुई घूमनी शुरू हुई थी, क्योंकि वह लगातार गुमराह करती रही थी.

राजा हत्याकांड में पुलिस ने पत्नी सोनम को गिरफ्तार किया इंदौर, एमपी:
मेघालय में हनीमून के दौरान इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की रहस्यमयी मौत (Meghalaya Murder) के मामले में सोमवार को एक चौंकाने वाला मोड़ आया, जब पुलिस ने कथित तौर पर भाड़े के हत्यारों द्वारा राजा की हत्या की साजिश रचने के आरोप में उसकी पत्नी सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया. मेघालय पुलिस ने सोमवार को बताया कि सोनम रघुवंशी ने दबाव में आकर आत्मसमर्पण किया है. उसके तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक अभी भी फरार है. पुलिस अब सोनम को ही राजा रघुवंशी के हत्या के मामले में मुख्य आरोपी मान रही है, पुलिस का दावा है कि उसने ही अपने पति की हत्या के लिए सुपारी दी थी. सवाल है कि गिरफ्तारी से पहले और अब गिरफ्तारी के बाद, घुम-फिरकर शक की सुई सोनम की ओर ही क्यों मुड़ी. इसका जवाब शायद इन 5 बातों में छिपा है.

1- राजा कहां है, परिवार को कोई जानकारी नहीं दी
राजा और सोनम अपने हनीमून के लिए एकसाथ मेघालय आए थे. यहां दोनों ने कई स्थानों पर कीमती समय बिताए. लेकिन, 23 मई को वे लापता हो गए. दस दिन बाद राजा का शव रियात अर्लियांग के वेइसाडोंग पार्किंग लॉट के नीचे एक गहरी खाई से बरामद किया गया. पास में ही एक चाकू भी मिला, जिसे मर्डर वेपन माना गया. उस समय सोनम भी लापता हो गई थी, जिसके बाद कई राज्यों में उसकी तलाश शुरू कर दी गई थी. बॉडी मिलने से पहले परिवार राजा को खोज रहा था लेकिन उसे कोई जवाब नहीं मिला था. जैसे-जैसे मामला सामने आया, राजा और सोनम के परिवारों ने जांच को लेकर गंभीर चिंताएं जताईं.

2- राजा की जान चली गई, सोनम पूरी तरह से सुरक्षित रही
सोनम और राजा, दोनों एकसाथ मेघालय अपने हनीमुन पर गए थे लेकिन उनमें से केवल एक जिंदा वापस लौटा है, दूसरे की रहस्यमयी मौत हो चुकी है. अब जब पति-पत्नी में से केवल पत्नी जिंदा वापस आई है, वो भी मेघालय में नहीं- वहां से हजारों किमी दूर यूपी के गाजीपुर में पुलिस के सामने सरेंडर किया है, सवालों के कटघरे में सबसे आगे सोनम ही मौजूद है.

3- मेघालय से संदिग्ध तरीके से उत्तर प्रदेश आ गई
सोनम पर सबसे बड़ा सवाल यह भी उठ रहा है कि वो मेघायल से यूपी कैसे आ गई. अगर मेघालय में कोई अनहोनी हुई थी तो क्या सिर्फ पति के साथ हुई, जब सोनम का घर और ससुराल दोनों एमपी में है तो वह पति के मौत के बाद यूपी के गाजीपुर में क्या कर रही थी. सोनम रघुवंश ने गाजीपुर जिले के नंदगंज पुलिस स्टेशन में स्वेच्छा से आत्मसमर्पण कर दिया है और खबर लिखे जाने तक वह उत्तर प्रदेश पुलिस की सुरक्षित हिरासत में थी. उसके औपचारिक बयान के लिए आवश्यक कानूनी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है.

4- राजा के बारे में मेघालय में भी किसी से कुछ नहीं कहा
पूरे हत्याकांड में ग्राउंड जीरो मेघालय ही है और वहीं मर्डर मिस्ट्री छिपी हुई है. खास बात है कि अगर राजा और सोनम के साथ वहां कोई अनहोनी हुई थी तो सोनम ने मौका मिलते ही मेघालय में पुलिस, किसी अन्य अधिकारी या किसी आम जन से अपनी बात क्यों नहीं कही. मेघालय पुलिस सोनम को अब यूपी से पकड़कर वापस मेघालय ले जाएगी और वहीं आगे की जांच होगी. मेघालय के पुलिस महानिरीक्षक डाल्टन पी. मारक ने न्यूज एजेंसी IANS को फोन पर बताया, “सोनम ने कल रात दबाव में आकर आत्मसमर्पण कर दिया, जिससे मामले में गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या चार हो गई. एक आरोपी अभी भी फरार है. सोनम को अदालती कार्यवाही के लिए मेघालय वापस लाया जाएगा.”

5- परिवार, पुलिस और मीडिया… सब बोलते रहे और सोनम चुप रही
सबको सबसे ज्यादा जो बात खटक रही है, वो है सोनम की चुप्पी. लगभग 10 दिनों से लगभग हर मीडिया चैनल पर यह खबर जोर-शोर से चलाई जा रही थी लेकिन सोनम चुप रही. परिवार के लोग मीडिया में आकर अपनी चिंता जाहिर कर रहे थे लेकिन सोनम चुप रही. एमपी से मेघालय तक सरकारें परेशान थीं लेकिन वो चुप रही. ऐसे में अब सरेंडर के बाद सोनम ही सबसे बड़ी आरोपी बनकर सामने आई है. हालांकि याद रहे कि सोनम अभी केवल एक आरोपी है, विस्तृत पुलिस जांच और अदालती कार्यवाही के बाद जज ही अंतिम फैसला देंगे

©शिवेंद्र तिवारी 9179259806

विंध्य भारत Vindhya Bharat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *