Headlines

गुढ़ नगर परिषद अध्यक्ष अर्चना सिंह पर सोशल मीडिया पर अश्लील टिप्पणी

गुढ़ नगर परिषद अध्यक्ष अर्चना सिंह पर सोशल मीडिया पर अश्लील टिप्पणी


नगर परिषद अध्यक्ष ने की अभद्र टिप्पणी को लेकर दर्ज कराई FIR,
बीजेपी से गुढ़ नगर परिषद की अध्यक्ष अर्चना सिंह ने सोशल मीडिया पर उनके और उनके परिवार के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणियों को लेकर पुलिस अधीक्षक रीवा से शिकायत की है। अर्चना सिंह ने आरोप लगाया है कि गुढ़ के ही पीड़िहा निवासी उमेश त्रिपाठी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनके और उनके परिवार के विरुद्ध अशोभनीय व अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया जिससे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है और उन्हें मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी है।
इस मामले में गुढ़ थाना पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए संबंधित व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घटना को लेकर अर्चना सिंह ने कहा कि यदि किसी को उनके कार्यों या प्रशासनिक निर्णयों से कोई आपत्ति है तो वह सक्षम जांच एजेंसियों के माध्यम से जाँच करवा सकते हैं। लेकिन उनकी निजता, सामाजिक छवि एवं परिवार के सदस्यों विशेषकर 10 वर्षीय बेटी के खिलाफ आपत्तिजनक और अश्लील शब्दों का सोशल मीडिया पर प्रयोग किया जाना पूरी तरह अस्वीकार्य है। उन्होंने आगे कहा की यह मामला अब मेरी सहनशक्ति से बाहर हो गया था इसीलिए मैंने SP रीवा से शिकायत की। मेरी बेटी तक को निशाना बनाया गया जिससे मैं मानसिक रूप से काफी तनाव में हूं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है और मामले की गहन जांच की जा रही है। जांच के आधार पर संबंधित के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Shivendra Tiwari 9179259806

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *