नगर प्रतिनिधि, रीवा
मऊगंज में शराब दुकान के कर्मचारी मनोज पटेल (30) की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने सोमवार को लौर थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया। इस दौरान स्थिति तनाव पूर्ण होने पर जिले के कलेक्टर समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए और परिजनों को समझाइश दी। घटना 21 मई की रात करीब 12 बजे की है। ग्राम पताई में कुछ लोगों ने शराब दुकान के दो कर्मचारियों पर हमला किया था। घायल मनोज को रीवा से नागपुर ले जाते समय कटनी के पास उसकी मौत हो गई।
आक्रोशित परिजन मृतक का शव लेकर लौर थाना पहुंचे। उन्होंने थाना प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मियों के निलंबन की मांग की। करीब दो घंटे तक चले विरोध के बाद कलेक्टर संजय जैन और पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी मौके पर पहुंचे।
मौके पर पहुंचे कलेक्टर-एस पी
कलेक्टर संजय जैन ने परिजनों से चर्चा करते हुए कहा है कि जो भी दोषी होगा उसपर कार्रवाई की जाएगी। इस आश्वासन के बाद परिजन शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मऊगंज सिविल अस्पताल ले गए। पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी ने बताया कि इस मामले में तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हमलावर अभी भी फरार हैं, जिनको जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।