Headlines

26 प्रत्याशियों में युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का होगा चुनाव

18 से 35 आयु के सदस्य ही मतदाता व प्रत्याशी का क्राइटेरिया
यस घनघोरिया प्रदेश युका अध्यक्ष के प्रबल दावेदार

विशेष संवाददाता, रीवा

युवाओं को सक्रिय राजनीति में आगे बढ़ाने कांग्रेस ने गुजरात के अहमदाबाद में हुए 84 वें, राष्ट्रीय अधिवेशन में हुए निर्णय के बाद राज्यों में कांग्रेस को कैसे मजबूत किया जाए? इस पर सियासी जाल बिछाने का काम शुरु कर दिया गया है जिस परिपेक्ष्य में ही मध्यप्रदेश में युवा कांग्रेस की इलेक्शन प्रोसेस शुरू की गई। यूथ कांग्रेस के अनुसार चुनाव प्रक्रिया 19 अप्रैल से शुरू हुई, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश कमेटी, जिला कमेटी, विधानसभा कमेटी, ब्लाक कमेटी के निर्वाचन में भाग लेने वाले 18 से 35 आयु वाले युवा नामांकन फार्म के अंतिम तिथि13 मई तक अपना फॉर्म ऑनलाइन जमा किए। नामांकन फार्म स्कूटनी के बाद प्रदेश अध्यक्ष सहित कमेटी के निर्वाचन हेतु 26 प्रत्याशी चुनावी समर में है। जिनमें प्रदेश अध्यक्ष पद पर सबसे भारी पलड़ा प्रदेश के पूर्व मंत्री विधायक लखन घनघोरिया के पुत्र यश घनघोरिया का माना जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य की समिति में कुल 61 पद होंगे। इनमें प्रदेश अध्यक्ष सहित 13 पदाधिकारी होंगे। प्रदेश के 48 महासचिव होंगे। 3 अध्यक्ष प्रतिनिधियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। एक अध्यक्ष और दो उपाध्यक्ष बनाए जाएंगे। केंडिडेट की वरीयता के साथ ही विचारधारा और संगठन में पिछले काम के आधार पर भी प्राथमिकता दी जाएगी।
जिला समिति होगी इस प्रकार
जिले की समिति में कुल 31 पद होंगे। इनमें जिला अध्यक्ष के साथ 11 पदाधिकारी और जिला समिति में 20 लोग होंगे। जिला अध्यक्ष के लिए सबसे ज्यादा वरीयता पाने वाले उम्मीदवार को अध्यक्ष नियुक्त किया जाएगा। जिन जिलों में अध्यक्ष का पद अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए आरक्षित है। वहां मैरिट में सबसे ऊपर आने वाले उस वर्ग के केंडिडेट को अध्यक्ष बनाया जाएगा। बाकी पद मापदंड और आरक्षण के हिसाब से भरे जाएंगे।
रीवा जिला अध्यक्ष के 5 दावेदार
युवा कांग्रेस के चुनाव में रीवा जिला अध्यक्ष पद के लिए 5 युवाओं ने अपना नामांकन दाखिल किया है, जिनमें अभिमन्यु त्रिपाठी, अमित सिंह, अंकित सिंह बघेल, अनूप सिंह चंदेल, संदीप पांडेय शामिल है। इसी तरह रीवा विधानसभा अध्यक्ष के लिए 7 दावेदार शामिल है, जिनमें अमन द्विवेदी, अमन, रोहन जान, सौरभ शुक्ला, शिवम मिश्रा, सुनील कुमार वर्मा, व्यासमुनि द्विवेदी शामिल है जो अपना नामांकन आवेदन जमा किए है। चुनाव प्राधिकारी द्वारा नामांकन फार्मों की स्कूटनी तो कर ली गई लेकिन अभी फाइनल सूची जारी नहीं की गई जिस कारण मतदान की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हो सकी है। बताया गया कि मतदान आनलाइन ही होगा।
सदस्यता क्राइटेरिया का यह है नियम
18 से 35 के बीच उम्र हो, भारत का नागरिक हो, किसी दूसरे राजनीतिक दल से न जुड़ा हो, यदि किसी दूसरे दल का सदस्य है तो उसकी सदस्यता छोडऩा होगी। जन्म तिथि 27 अप्रैल 1990 से 26 अप्रैल 2007 के बीच हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *