Headlines

कोटेदारो की मनमानी आई सामने

फूड अधिकारियों की जांच में हुआ खुलासा

अकेले दो विक्रेता ने मई महीने का ही बेंच डाला 29 लाख का खाद्यान्न

उचेहरा – जिला आपूर्ति अधिकारी सम्यक जैन उचेहरा जनपद के ग्राम पंचायत पिपरियाऔर रामपुर पाठा कीखाद्यान्न की दुकान में ई-केवासी को लेकर निरीक्षण करने पहुंचे थे उसी दरमियान ग्रामीणों ने अधिकारियों से बताया कि मई महीने का राशन नही बंटा जब इसकी जांच की गई तो सामने यह तथ्य आया कि खाद्यान्न का आवंटन हो गया है लेकिन विक्रेता ने वितरण ही नही किया। जांच में यह भी सामने आया कि दुकानों में खाद्यान्न भी नही है। मई महीने का राशन ही विक्रेता डकार गए। हासिल जानकारी अनुसार इन दुकानों का संचालन अशोक प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार मर्यादित अटरा द्वारा किया जा रहा है। औऱ दोनो दुकानो से अकेले मई माह का 29 लाख का खाद्यान बेंच डाला गया उचेहरा विकासखण्ड के पिपरिया राशन दुकान में 186 क्विंटल गेहूं, 200 क्विंटल चावल मई माह में बांटने के लिए भेजा गया,लेकिन वितरण नही हुआ। वही दुकान में स्टाॅक शून्य है। इस खाद्यान्न की कीमत 13.58 लाख रुपए बताई जा रही है। इसी तरह रामपुर पाठा की राशन दुकान में मई महीने में वितरण के लिए 235 क्विंटल चावल,195 क्विंटल गेहूं भेजा गया,लेकिन यहां भी पूरा स्टाक गायब कर दिया गया। इसकी कीमत 15.25 लाख रुपए है। यह खेल उचेहरा जनपद की केवल दो दुकानों का नही अगर जिले भर की राशन दुकानों में इस तरह चल रहे घोटाले की जांच की जाय तो हकीकत सामने आते देर नही लगेगी।

कलेक्टर महोदय इन बिंदुओं की भी हो जांच
अगर हम अकेले उचेहरा विकासखंड के अंतर्गत राशन कीदुकानों की बात करे तो वर्ष 2022 से ऑनलाइन देखने पर पता चलता है कि स्टॉक रजिस्टर जो की ऑनलाइन है और वितरण रजिस्टर भी ऑनलाइन है तथा खाद्यान पर्ची जो की जारी है पंचायत में तथा वितरण जितने खाद्यान्न का होता है की कितने खाद्यान्न पर्ची उस दुकान से वितरण किया गया सब कुछ ऑनलाइन है जिसमें स्टॉक और वितरण में भरी अनियमिता दिखाई देती है यदि इस बिंदु की सही ढ़ंग से जांच की जाए तो बड़ा घोटाला सामने आ सकता है । जिस दुकानों में मासिक वितरण 80 या 90 क्विंटल होता है और स्वीकृत 165 से 200 क्विंटल विभाग द्वारा अतिरिक्त के नाम पर किया जाता है, उदाहरण के तौर पर परसमनिया पठार के आलमपुर,पिपरिया,गढ़ोत,
पटीहट,रामपूरपाठा,पिथौराबाद,पहाड़ी, पोंडी,तुसगावां, परसमनिया सहित अन्य कई दुकानों में बंदरबांट किये जाने की बू आ रही हैं अगर यदि निष्पक्ष रूप से जांच की जाय तो अधिकारियों और खाद्यान्न संचालकों के मिलीभगत से जो घोटाला हो रहा है उसका पर्दाफाश होने में देर नही लड़ेगा । जैसे आलमपुर में 2022 में फरवरी माह में गेहूं का आवंटन जारी होता है, 95.20 क्विंटल और चावल का 125.10 क्विंटल कुल राशन हितग्राही 381 और वितरण होता है गेहूं 34.94 क्विंटल,चावल 52.41क्विंटल राशन प्रदाय हितग्राही 337 तो ज्यादा गेंहू 59.86 क्विंटल,चावल 69.84 क्विंटल
मार्च माह में गेंहू आवंटन होता है 92.10 क्विंटल,चावल 118.20 क्विंटल राशन हितग्राही 381 वितरण किया गया गेहूं 32.24 क्विंटल,चावल 48.36 क्विंटल राशन प्रदाय हितग्राही 337 जिसमे ज्यादा आवंटन गेंहू 59.86 क्विंटलऔर चावल 69.84 क्विंटल जारी किया गया ऐसे ही गड़बड़ झाला किया जा रहा है जो कि अनवरत चालू है इन सभी बिंदुओ की जांच होने से ही सच्चाई सामने होगी।

©शिवेंद्र तिवारी 9179259806

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *