Headlines

ओभर लोड डम्फरों पर अखिर कौन करेगा कार्रवाही

परिवहन नियमों की उडी धज्जियां जिम्मेदार कौन?

रामपुर बाघेलान :- मैहर जिले की खदानो से विगत छय महीने से अधिक समय से प्रतिदिन सैकडो हाइवा क्षमता से अधिक भार लेकर मैहर से रीवा की ओर जाने वाले हाईवे से कंचनपुर होते हुए अमरपाटन चौराहे के अंदर से लालपुर कृष्णगढ होते हुए कुर्मिहा टोला मोड से राष्ट्रीय राजमार्ग से प्रिज्म फैक्ट्री की ओर जाते दिखते है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार
बडे राजनेता का संरक्षण प्राप्त है इसी कारण जिम्मेदार प्रशासनिक अमला कार्यवाहीं करने से कतरा रहा हैं!अभी हाल ही मे बीदा बडा इटमा निवासी तेरसी आदिवासी के उपर छोटा पत्थर गिरने के कारण उनके कन्धे एवं पैर में चोट आई है गनीमत यह थी की पत्थर छोटा था। यदि बडा पत्थर होता तो जानलेवा भी हो सकता था । यह कोई पहली घटना नही हैं इस प्रकार की घटनाये आये दिन होती रहती है फिर भी जिम्मेदार मामले को गंभीरता से नही ले रहे है ।

कौन जारी करता है टीपी?

स्थानीय जनता जिम्मेदारों से यह पूछती है की अगर हाइवा किसी खदान सें खनिज ले जा रहा हैं, तो खनन विभाग यह सुनिश्चित करता है कि निर्धारित मात्रा से अधिक खनिज पदार्थ न ले जाया जाए। ओभर लोडिंग की स्थिति में खनिज जब्त किया जा सकता हैं और जुर्माना लगाया जा सकता हैं। सड़क पर चलते समय यदि पुलिस को ओभर लोडिंग दिखती है तो वह तत्काल वाहन को रोककर कार्यवाही कर सकती हैं।लेकिन आश्चर्य की बात यह है। की यदि स्थानीय आम जनता पुलिस विभाग को मामले की जानकारी दी जाती है तो पुलिस विभाग माईनिग विभाग का हवाला देकर मामले को नजरअंदाज कर देते है जब माईनिग विभाग मे बात की जाती है तो माईनिग विभाग परिवहन विभाग का हवाला देकर मामले को टाल देता है। अखिर वाहनों में क्षमता से अधिक खनिज लोडिंग की टीपी कौन बनाता हैं यह जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी ही बता सकते है। खबर छपने के पूर्व तक आरटीओ सतना से कई बार टेलीफोन में इस मामले के संबंध में परिवहन नियमों की जानकारी लेने सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन आरटीओ साहब का फोन नही उठा।

सडक भी हो रही क्षतिग्रस्त

एक तरफ सरकार सक्ती के साथ चलानी करवाही करा रही वही दूसरी तरफ मैहर एवं सतना जिले का माइनिंग विभाग व्दारा क्षमता से अधिक लोड लेकर चलने बाले वाहनो पर कार्यवाही करना
माईनिग विभाग के अधिकार क्षेत्र में न होना क्या दर्शाता है?

इनका कहना है
बिषय मेरे संज्ञान में है लेकिन रामपुर बाघेलान से जो पत्थर से ओभर लोड हाइवा निकलते है उन वाहनो में जितना खनिज लोड होता है उनके पास उतने भार की टीपी कटी होती हैं।इस लिए हम नियमानुसार कार्यवाही नहीं कर सकते। यह मामला परिवहन विभाग के अन्तर्गत आयेगा।

अशुतोष मिश्रा
माइनिंग अधिकारी

©शिवेंद्र तिवारी 9179259806

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *