Headlines

म्यार नदी में नहाने गई नाबालिक बच्ची की डूबने से मौत

©शिवेंद्र तिवारी 9179259806


सिंगरौली ।। माड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटे भाई के साथ म्यार नदी में नहाने गई नाबालिक बच्ची की डूबने से मौत हो गई। भाई के साथ नदी नहाने के लिए गए थे, इस दौरान बच्ची गहरे पानी में डूब गई। बहन को डूबता देख भाई दौड़कर घरवालों को बताया। जब तक घर वाले नदी में पहुंचते तब तक नाबालिक बच्ची की मौत हो गई थी। बच्ची की मौत मौत होने पर परिजनों ने अवैध खनन कर रहे ठेकेदार पर नदी में गड्ढे करने के आरोप लगाए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार भुड़कुड़ गांव निवासी सीमा साहब पिता राम विचारे साह उम्र 10 वर्ष सुबह घर में बतायें बिना म्यार नदी में नहाने घर से निकली थी। जहां नदी में हुए बड़े गड्ढे में पानी भरा था। उसमें नहाने के दौरान नाबालिक बच्ची की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि रेत से जुड़ी कंपनियां नदियों में नियम विरुद्ध तरीके से रेत के निकासी कर रहे हैं। नदी से रेत निकालने के लिए बड़े-बड़े गड्ढे कर दिए हैं। इस गड्ढे में नाबालिक बच्ची नहाने के दौरान डूब गई। वहीं पुलिस के द्वारा गुस्साएं परिजनों और ग्रामीणों को समझा बूझकर मामला शांत कराया। साथ ही आश्वासन दिया कि जो भी लापरवाह होंगे। उसके ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पीएम के लिए जिला चिकित्सालय रवाना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *