रणमत सिंह को वफ़ादारी के बदले मिली गद्दारीजिसे अंग्रेज ना मार पाए गद्दारों ने मरवा दिया.
©शिवेंद्र तिवारी रणबांकुरे रणमत सिंह.विंध्य के बलिदानी में आज कहानी ठाकुर रणमत सिंह की…रणमत सिंह की बगावत के पहले उनकी पृष्ठभूमि समझ लेते हैं.. सतना जिले के मनकहरी गांव के निवासी ठाकुर रणमतसिंह महाराजा रघुराजसिंह के समकालीन थे। महाराजा इन्हें काकू कहा करते थे। उन्हें रीवा की सेना में सरदार का स्थान मिला था.रणमत सिंह…