Headlines

चर्चाओं में मिनर्वा अस्पताल, मृतक प्रधान आरक्षक की पत्नी ने लगाये गंभीर आरोप, हम लुट गये, बर्बाद हो गये, ३० लाख लूट लिये

जैतवारा थाना सतना में पदस्थ प्रधान आरक्षक को बदमाश ने थाना में घुसकर मारी थी गोली
घायल का कई दिनों तक चला था मिनर्वा अस्पताल में इलाज, हालत बिगडऩे पर किया गया था दिल्ली रेफर
मृतक प्रधान आरक्षक की पत्नी ने मिनर्वा अस्पताल में गलत दवा करने का भी लगाया आरोप

नगर प्रतिनिधि, रीवा

रीवा का मिनर्वा अस्पताल फिर विवादों में हैं। इस मर्तबा गोली से घायल सतना के पुलिसकर्मी की मौत के बाद उसकी पत्नी ने गंभीर आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है। मृतक पुलिस कर्मी की पत्नी ने मिनर्वा अस्पताल के डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप और अधिक वसूली किए जाने का आरोप लगाया है। जिला कलेक्टर से अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की।
जैतवारा थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक को एक बदमाश ने थाना में घुसकर गोली मार दी थी। घायल पुलिसकर्मी को सतना से संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर किया गया था। परिजन एसजीएमएच से ले जाकर घायल को मिनर्वा अस्पताल में भर्ती कराए थे। कई दिनों तक इलाज के बाद अस्पताल प्रबंधन ने हाथ खड़े कर दिए थे। इसके बाद एयर एंबुलेंस से घायल पुलिसकर्मी को परिजन दिल्ली ले गए थे। वहां इलाज के दौरान मौत हो गई थी। अब पुलिसकर्मी प्रिंस की मौत के बाद पत्नी ने मिनर्वा अस्पताल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कलेक्टर से शिकायत की है। इलाज में लापरवाही और अधिक राशि वसूलने का आरोप लगाया है। लिखित शिकायत की गई है।
दिल्ली में डाक्टरों ने बताया गलत इलाज हुआ
पत्नी ने शिकायत में कहा है कि मिनर्वा के डाक्टरों ने जब मोटी रकम वसूलने के बाद हाथ खड़े कर दिए तब वह पति को लेकर इलाज के लिए दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल गयी,। जहाँ पर डॉक्टरों ने बताया कि आपके पति का इलाज लापरवाहीपूर्वक एवं गलत तरीके से किया गया है। जिस कारण इनकी जान बच पाना संभव नहीं है, इसी दौरान उनकी मृत्यु हो गयी। मिनर्वा हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर पर धोखेबाजी कर इलाज के नाम पर अत्यधिक राशि हड़पने और पति का सही इलाज नहीं करने का आरोप लगाया है। पीडि़त महिला ने पति की मृत्यु के लिए मिनर्वा हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर को जिम्मेदार ठहराया है। कलेक्टर से शिकायत कर मिनर्वा अस्पताल और प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की है।
एयर एंबुलेंस से ले गए दिल्ली
28-29 अप्रैल की दरमियानी रात करीब 12 बजे सतना के जैतवारा थाना परिसर में नकाब पहने आदर्श शर्मा ने प्रिंस को गोली मारी थी। गोली प्रिंस के कंधे के पास लगी थी। आदर्श मौके से फरार हो गया था। हेड कॉन्स्टेबल प्रिंस गर्ग थाना परिसर में बने बैरक में रहता था। रात को ड्यूटी से लौटकर खाना खाने की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान कमरे के बाहर से आवाज आई। प्रिंस बाहर आया और देखा कि एक नकाबपोश युवक खड़ा है। प्रिंस के बाहर आते ही युवक ने कट्टे से उस पर फायर कर दिया। प्रिंस को पहले संजय गांधी अस्पताल, रीवा फिर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 7 मई को सेहत बिगडऩे पर ऐप खोलें एम श्री एयर एंबुलेंस से उन्हें दिल्ली एयर लिफ्ट किया गया था।
18-20 लाख रुपए अस्पताल ने वसूल लिए
कलेक्टर से की गई शिकायत में मृतक पुलिसकर्मी की पत्नी ने कहा है कि उसका नाम बबिता दुबे पत्नी स्व0 प्रिंस दुवे उम्र 32 वर्ष, निवासी-महदेवा, थाना सिटी कोतवाली, जिल सतना म0प्र0 है। उनके पति पुलिस थाना जैतवारा जिला सतना में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ थे। आज से लगभग 15-20 दिन पूर्व मेरे पति को एक व्यक्ति द्वारा हत्या कारित करने की नियत से थाने के अंदर गोली मारी गयी थी, जिन्हें उपचार हेतु संजय गाँधी हॉस्पिटल रीवा लाया गया था। वहाँ से उनको रीवा पुराने बस स्टैण्ड स्थित मिनवा हॉस्पिटल एण्ड रिसचं सेंटर में भर्ती कराया गया था। जहाँ पर डॉक्टर धर्मेश पटेल एवं शिरीश मिश्रा की निगरानी में मेरे पति का इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान धर्मेश पटेल व शिरीश मिश्रा द्वारा मुझसे इलाज के नाम पर 18 से 20 लाख रूपये हड़प लिये गये हैं जबकि मेरे पति का इलाज सही तरीके से नहीं किया गया तथा मरणासन्न स्थिति में गलत तरीके से सर्जरी करके स्टंट डाला गया था। डॉ0 धर्मेश पटेल एवं डॉ0 शिरीश मिश्रा द्वारा मुझसे पैसे हड़प लेने के पश्चात् कहा गया कि आपके पति की हालत काफी गंभीर है, आप इन्हें इलाज के लिए कहीं अन्यत्र ले जाइए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *