©शिवेंद्र तिवारी

मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता भारत के हैदराबाद में शुरू हो गई।73 साल के इतिहास में लगातार दूसरी बार भारत बना मेजबान
यह आयोजन गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में एक भव्य उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुआ और 31 मई 2025 को HITEX प्रदर्शनी केंद्र में ग्रैंड फिनाले के साथ समाप्त होगा। इस 28 दिवसीय आयोजन में 116 से अधिक देशों की प्रतियोगी हिस्सा ले रही हैं, जो तेलंगाना की समृद्ध संस्कृति, विरासत और पर्यटन को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करेगा। भारत की ओर से फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2023, नंदिनी गुप्ता इस प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। वर्तमान मिस वर्ल्ड, चेक गणराज्य की क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा, ग्रैंड फिनाले में अपनी उत्तराधिकारी को ताज सौंपेंगी। यह लगातार दूसरा वर्ष है जब भारत इस प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है, जो पहली बार अपने 73 साल के इतिहास में हुआ है।