Headlines

देश के पीएम सर्वदलीय बैठक बुलाए व राष्ट्रीय पार्टियों को विश्वास में लें : राजेंद्र

संसद से जाना चाहिए वर्तमान परिस्थितियों पर पूरे विश्व के लिए एक नया संदेश

विंध्यभारत, रीवा

कांग्रेस के पूर्व विधायक और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि राजेंद्र मिश्रा ने एक बयान में कहा है कि भारत पाकिस्तान युद्ध के समय सारा देश और सभी पार्टियों जिस तरह अकल्पनीय रूप से एकजुट खड़े होकर, खास तौर पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खडग़े एवं राहुल गांधी समेत पूरी कांग्रेस एक जुट रही है यह सब देखकर पूरी दुनिया स्तब्ध रह गई।
इन्होंने कहा कि युद्ध कब वातावरण पहलगाम आतंकी हमले के कारण बना, भारत ने इस दौरान आतंकी समूह को नष्ट करने की दिशा में कदम बढ़ाया। इस कार्यवाही के पहले भी हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग किया था। आवश्यकता इस बात की है कि देश के प्रधानमंत्री सर्वदलीय बैठक बुलाकर युद्ध के समय की परिस्थितियों पर देश एवं राष्ट्रीय पार्टियों को विश्वास में लें, इतना ही नहीं संसद को ही आहत करें और वहां से एक संदेश वर्तमान परिस्थिति का जाना चाहिए इससे देश के विभिन्न दलों को अपनी बात कहने और सुनने का अच्छा संदेश दुनिया के सामने प्रस्तुत होगा। इस दौरान श्री मिश्र ने सेना की तारीफ करते हुए कहा कि पाकिस्तानी हमलो का करारा जवाब दिया तथा पाकिस्तान को उसकी औकात बता दी है इन्होंने वायु सेना की कार्यवाही की दिल खोलकर प्रशंसा की, क्योंकि वायु सेना के जवानों ने पाकिस्तानी इलाके में अपना जज्बा दिखा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *