चावल भेजने के नाम पर पहले ले लिए थे 8 लाख, फिर न चावल की सप्लाई किया और ना ही वापस किया पैसा
विशेष संवाददाता, रीवा
चावल व्यापार के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले रीवा की एक व्यापारी को पुलिस ने अपनी कस्टडी में लेकर जेल भेज दिया है। आरोप है कि चावल सप्लाई के लिए पहले पैसे जमा कर लिए थे लेकिन बाद में न तो चावल ही भेज और न ही पैसे वापस किये। मामले की शिकायत आने पर अमहिया पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई।
घटना के संबंध में बताया गया है कि फरियादी ललित कुमार शर्मा पिता अमला प्रसाद शर्मा उम्र 42 साल निवासी लखनऊ ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मैं खंडा चावल का व्यापार खरीदी बिक्री करता हूं तथा मैं विभिन्न कंपनियों को खंडा चावल की सप्लाई करता हूँ । इसी व्यापार के सबंध मेंरी चर्चा चक्रेश पटेल से हुई जिस पर 30765 किलोग्राम खण्डा चावल के लिए मैंने चक्रेश पटेल के खाते में 8 लाख के लगभग ट्रांसफर किया था , पैसे लेने के बाद चक्रेश पटेल द्वारा चावल नहीं भेजा गया और न ही पैसा वापस किया गया । जिस पर आरोपी के विरूद्ध अपराध कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया । मुखबिर की सूचना पर दिनांक 9 मई को आरोपी चक्रेश पटेल पिता स्व यज्ञनारायण पटेल उम्र 41 वर्ष निवासी फरेदा थाना लौर जिला मऊगंज हाल पी टी एस चौराहा थाना अमहिया जिला रीवा को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय गया है।