Headlines

हर साल गेहूं खरीदी में लापरवाही, वरदानों की कमी से संकट गहराया: प्रभा बागरी ने सरकार और विभाग पर साधा निशाना….

सतना– रैगांव विधानसभा क्षेत्र में गेहूं खरीदी केंद्रों की बदहाल स्थिति को लेकर मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव प्रभा जित्तू बागरी ने प्रदेश सरकार और संबंधित विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी जिले के सभी गेहूं खरीदी केंद्रों पर वरदानों (तारपोलिन) की भारी कमी देखने को मिल रही है, जिससे किसानों की उपज खुले में बारिश और धूप में खराब हो रही है!

प्रभा बागरी ने कहा कि गेहूं खरीदी का जिम्मा जिन विभागों के पास है, वे हर वर्ष एक ही गलती दोहराते हैं। समय पर व्यवस्थाएं नहीं होतीं, न ही केंद्रों पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की भी इसमें बड़ी चूक है, क्योंकि हर साल किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, फिर भी न तो स्थायी समाधान किया जाता है और न ही जिम्मेदारों पर कोई कार्रवाई होती है!

उन्होंने कहा कि इस लापरवाही का खामियाजा मेहनतकश किसानों को उठाना पड़ता है, जो सालभर पसीना बहाकर अनाज उपजाते हैं। वरदानों की कमी से हजारों क्विंटल गेहूं खुले में सड़ने की आशंका है, जिसका कोई मुआवजा नहीं मिलता।

प्रभा बागरी ने मांग की कि सरकार और प्रशासन तुरंत संज्ञान लें, सभी खरीदी केंद्रों पर वरदानों की व्यवस्था की जाए और खरीदी की तारीख को आगे बढ़ाया जाए ताकि हर किसान को अपनी फसल बेचने का मौका मिल सके। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर समय रहते यह समस्या हल नहीं हुई तो कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ मिलकर धरना-प्रदर्शन करेगी!

©शिवेंद्र तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *