Headlines

आईजी, डीआईजी और सतना एसपी की मेहनत लाई रंग मुंशी पर गोली चलाने वाले युवक का शॉर्ट एनकांउटर

पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरोपी खोला फायर, बाल-बाल बचे थाना प्रभारी
आरोपी थाना में घुसकर मुंशी को मारा था गोली

नगर प्रतिनिधि, रीवा

सतना जिले के जैतवारा थाना परिसर स्थित बैरक में प्रधान आरक्षक पर गोली चलाने के आरोपी अच्छू गौतम उर्फ आदर्श को पुलिस ने पकड़ लिया है. सर्चिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में अच्छू ने पुलिस पर गोली चला दी, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अच्छू के पांव में गोली लगी है. इस मुठभेड़ में एसएचओ कोटर दिलीप मिश्रा बुलेट प्रूफ जैकेट की वजह से बाल-बाल बचे. घायल अच्छू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
देर रात हुई मुठभेड़
जानकारी के अनुसार अच्छू की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग लोकेशन पर दस पुलिस पार्टियां सर्चिंग में लगाई गई थीं. लगभग ढाई बजे टिकुरी अकौना मार्ग के पास सर्चिंग कर रही पुलिस पार्टी को आरोपी के यहीं कहीं छिपे होने की सूचना मिली. पुलिस बल सतर्क होकर अच्छू की सर्चिंग में जुट गया. आरोपी सिरफिरा होने से पूरी सुरक्षा के साथ दल आगे बढ़ रहा था तभी ईंट भ_े के पास कुछ हरकत समझ में आई.चारों ओर से इस स्थल को घेरा गया। तभी अचानक अच्छू सामने आया और पुलिस पार्टी पर गोली चला दी. गोली एसएचओ कोटर दिलीप मिश्रा की ओर दागी गई लेकिन बुलेट पूफ्र जैकेट होने की वजह से वे बाल बाल बच गए.
खुद पर हमला होता देख एसएचओ ने भी फायर खोल दिया. गोली अच्छू के पांव पर लगी और वह वहीं गिर गया. उसके गिरते ही वहां मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों ने भाग कर उसे काबू में किया.
आनन-फानन लाया गया जिला अस्पताल
आरोपी अच्छू के पकड़ में आते ही उसे पुलिस सीधे जिला अस्पताल लेकर पहुंची. जहां उसका इलाज प्रारंभ कर दिया गया है. उसकी हालत स्थिर बताई गई है. दूसरी ओर एसएचओ मिश्रा का भी चिकित्सकीय परीक्षण किया गया है. इस दौरान सीएसपी महेन्द्र सिंह, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी रावेन्द्र द्विवेदी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *