
शादी घरों पर निगम की सर्जिकल स्ट्राइक, आयुक्त ने मारा छापा, खामियां मिलने पर जताई नाराजगी
निरीक्षण के दौरान विवाह घरों में फायर सेफ्टी के उपकरण मिले नदारत, गंदगी भी देखने को मिलीनगर निगम कमिश्रर संबंधित संचालकों को सुधार के लिए दिये निर्दश नगर प्रतिनिधि, रीवा नगर निगम आयुक्त डॉ सौरभ सोनवणे बुधवार की रात को अचानक मैरिज गार्डन का निरीक्षण करने पहुंच गए। मैरिज गार्डन में गंदगी मिली। फायर सेफ्टी…