Headlines

वफ्फ बिल के समर्थक मुस्लिम नेता मुस्लिम समाज का क्या भला किए – गुरमीत सिंह मंगू

शिवेंद्र तिवारी

रीवा/ भाजपा द्वारा वफ्फ बिल के समर्थन में मुस्लिम समाज के भाजपा से जुड़े नेताओं के साथ हुए बैठक पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव गुरमीत सिंह मंगू ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि भाजपा उन मुस्लिम नेताओं से वफ्फ बिल का समर्थन ले रही है जो कई वर्षों से वफ्फ कमेटी से जुड़कर अपना निजी स्वार्थ सिद्ध किया और गरीब तथा माध्यम वर्ग के मुस्लिम समाज का आर्थिक, सामाजिक व राजनैतिक शोषण किया। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा कार्यालय की बैठक में जो मुस्लिम नेता अपने को मुस्लिम समाज का रहनुमा बताते है वो पहले कांग्रेस सरकार में वफ्फ की संपतियों को खुर्द बुर्द कर आर्थिक रूप से संपन्न बने और अब अपने को बचाने भाजपा का गमछा ओढ़कर दुकानदारी चला रहे है जिन्हें भाजपा के जिले के वरिष्ठ नेताओं सहित उप मुख्यमंत्री जी अच्छे से जानते पहचानते भी लेकिन शायद उनकी मजबूरी है कि वो मुस्लिम चेहरे दिखाकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की नजर में नंबर बढ़ा रहे है। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि आज जो मुस्लिम नेता भाजपा के साथ खड़े है उन्हें अपने समाज को आगे बढ़ाने के लिए किए गए कार्यों को बताना चाहिए साथ ही यह भी बताना चाहिए कि शहर में स्थित बफ़्फ़ की जमीन को किस गरीब व जरूरत मंद मुस्लिम समाज को उपलब्ध कराए यही नहीं उन्हें यह भी बताना चाहिए कि छोटी दरगाह और बड़ी दरगाह की भू संपति किन्हें दी गई तथा कितना कौन अनुचित राशि का गोलमोल किया फिर मुस्लिम समाज की चिंता कर रहनुमा बने तो शायद उन्हें मुस्लिम समाज अपना नेता स्वीकार करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *