कटरा बाईपास के निकट ही चाकघाट के यात्रियों को उतार कर चली जाती थी बस, शिकायत पर हुई कार्रवाई
ङ्क्षवध्यभारत, रीवा
जिला परिवहन विभाग को इस आशय की शिकायत प्राप्त हुई थी कि रीवा से चाकघाट चलने वाली यात्री बसे यात्रियों को कटरा बायपास पर उतारकर चली जाती है , जिससे यात्रियों को काफ़ी असुविधा होती है। जिसे आरटीओ रीवा ने तत्काल परिवहन सुरक्षा स्क्वाड रीवा को मौके पर भेजकर जांच कराई , जिसमे 6 बसों पर चालानी कार्यवाही की गई। वही शुक्ला ट्रेवल्स की एक बस यूपी 70 सी टी 3865 बिना परमिट चाकघाट की तरफ़ से आती हुई मिली। बस के दस्तावेजो की जाँच की गई, जाच में बस का परमिट नहीं पाया गया, जिसे जप्त कर गढ़ थाना में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। यह जांच कटरा बायपास पर यात्रियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए की गई। जांच में 50700 रुपये का सम्मन शुल्क वसूला गया।