रीवा। आगामी 26 अप्रैल को गौड़हर के साईं निवास हुंडई पेट्रोल पंप के पीछे विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया है। इस भजन संध्या में विशेष रूप से दिल्ली के लोकप्रिय भजन गायक प्रवीण मुद्गल एवं उनकी टीम द्वारा विशेष प्रस्तुतियां दी जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए कार्यक्रम आयोजक महेश लेडवानी ने बताया है कि साईं दरबार के चौथे स्थापना दिवस पर गत वर्षो की तरह इस वर्ष भी यह विशेष आयोजन किया जा रहा है। श्री लेडवानी ने बताया है कि 26 अप्रैल दिन शनिवार को शाम 6:30 बजे महा आरती होगी और उसके बाद भजन संध्या का कार्यक्रम शुरू होगा। कार्यक्रम में महाप्रसाद प्राप्ति 8 बजे से शुरू होगा। यह कार्यक्रम देर रात तक चलता रहेगा। श्री लेडवानी ने रीवा शहर के सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में पहुंचने का विशेष आग्रह किया है।
प्रवीण मुद्गल की भजनों की प्रस्तुति 26 को गौड़हर में
