शिवेंद्र तिवारी

पहलगाम हमले पर प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा का विवादास्पद बयान: ‘देश के माहौल की वजह से हुआ आतंकी हमला’
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश के मौजूदा माहौल और कथित धार्मिक भेदभाव के कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं। वाड्रा ने दावा किया कि पड़ोसी देशों को लगता है कि भारत में मुसलमानों के साथ अन्याय हो रहा है।
उन्होंने कहा, “मुसलमानों को मस्जिदों में नमाज पढ़ने से रोका जाता है, मस्जिदों का सर्वे किया जाता है ताकि कोई मूर्ति मिल जाए, जैसा संभल में हो रहा है। बाबर या औरंगजेब जैसे नामों का जिक्र होने पर अल्पसंख्यकों को ठेस पहुंचती है। धर्म और राजनीति को अलग रखना चाहिए। अगर यह नहीं रुका तो पहलगाम जैसे आतंकी हमले होते रहेंगे। हमलावरों ने आईडी देखकर गोली मारी, यह उनकी सोच को दर्शाता है कि मुसलमानों को दबाया जा रहा है।”
वाड्रा ने आगे यह भी कहा कि “सरकार हिंदुत्व की बात करती है, जिससे अल्पसंख्यक असहज और परेशान महसूस करते हैं। एक समुदाय को अपने त्योहार और प्रार्थना के लिए सड़कों पर आजादी है, जबकि दूसरे को रोका जाता है। यह दुनिया देख रही है और पड़ोसी देश भी इससे नाखुश हैं।” उन्होंने चेतावनी दी कि आगामी अमरनाथ यात्रा में भी बाधाएं आ सकती हैं।