Headlines

नियम विरुद्ध चलती हुई यात्री बसो की हुई सघन जांच

नगर प्रतिनिधि, रीवा

परिवहन सुरक्षा स्क्वाड रीवा ने नियम विरुद्ध चलने वाली यात्री बसों की जांच की,जिसमें रीवा चाक, रीवा हनुमना मार्ग, रीवा सतना और जिले के अन्य मार्गो पर भी जांच की गई। आर टी ओ रीवा को यह शिकायत प्राप्त हुई थी कि रीवा से चाकघाट चलने वाली बसे यात्रियों को निर्धारित गंतव्य स्थान पर नहीं उतारती है। शिकायत में आरटीओ रीवा ने परिवहन सुरक्षा स्क्वाड प्रभारी को मार्ग पर जाकर वाहनो की जांच करने के निर्देश दिए।
परिवहन सुरक्षा स्क्वाड ने बसों की जांच की और चालक परिचालक को यह समझाइस भी दी कि आप सभी को यह सुनिश्चित करना है कि यात्रियों को उनके निर्धारित स्थान पर ही रोककर चढ़ाए और उतारे। जांच में किराया सूची और दिव्यांगो को शासन द्वारा निर्धारित किराए में छूट प्रदाय की जाए। क्षमता से अधिक सवारियों का परिवहन न करे। शादी ब्याह का सीजन होने के चलते मार्ग पर यत्रियों का आवागमन बहुत ज़्यादा है। जाँच में परिवहन सुरक्षा स्क्वाड ने अप्रैल माह में 50 बसो पर कार्यवाही करते हुए 60000 रुपये का शमन शुल्क अधिरोपित किया है। परिवहन सुरक्षा स्क्वाड के द्वारा कल चाकघाट मार्ग पर कटरा बाय पास से गुजरने वाली बसों की जांच की जाएगी।
बसों में नहीं दिखती कहीं किराया सूची
राज्य शासन द्वारा जारी आदेश एवं स्थानीय परिवहन विभाग द्वारा लगातार दी जाने वाली समझाइए इसके बावजूद बस चालक अपने बसों के अंदर किराया सूची नहीं लगाते। आए दिन इस बात की शिकायतें प्राप्त होती है कि बस वाले जबरदस्ती ज्यादा किराया ले रहे हैं खास तौर पर रीवा सतना मार्ग में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *