नगर प्रतिनिधि, रीवा
जिला पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने एक बार फिर से रीवा जिले के आधा दर्जन थानों के प्रभारी की अदला बदली कर दी है। 20 दिन पहले विधानसभा सत्र के दौरान मंत्री के निर्देश पर गढ़ थाने से हटाए गए अवनीश पांडे को फिर से गढ़ थाने का प्रभार सौंप दिया गया है। इसी प्रकार निरीक्षक अतुल त्रिपाठी को रायपुर कर्चुलियान को नए थाना प्रभारी के रूप में पदस्थापित किया है। जबकि कल्याणी पाल को महिला थाने का प्रभार एक बार फिर सौंप दिया गया है। वहीं निशा मिश्रा को आजाक थाना प्रभारी की कमान सौंप दी गई है। उधर बैकुंठपुर थाना में प्रभारी के रूप में रहे विवादास्पद उप निरीक्षक विजय सिंह को सायबर सेल पदस्थ कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि इन तबादलों में अवनीश पांडे और कल्याणी पल काफी चर्चित रहे हैं। विधानसभा में सवाल उठने के बाद और विधायक अभय मिश्रा द्वारा कार्रवाई की मांग के बाद मंत्री ने जवाब सवाल के दौरान ही इन्हें तत्काल प्रभाव से हटाए जाने के निर्देश दिए थे। यह निर्देश मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने इन्हें तत्काल ही लाइन अटैच कर दिया था। जिसको लेकर वह काफी चर्चाओं में रहे हैं। इसी प्रकार महिला थाने की कमान जिन कल्याणी पांडे को सौंपी गई है, वह एक रिश्वत के मामले में काफी चर्चाओं में रही है उसके बाद इन्हें हटाया गया था। अब इन तबादलों को क्या समझा जाए , क्या यह राजनीतिक है अथवा पुलिस अधीक्षक की अपनी खुद की रणनीति।