नगर प्रतिननिधि, रीवा
शहर की जय डेयरी पर दूसरी बार डेयरी में सैंपलिंग की कार्रवाई की गई। नियमित उपभोक्ताओं की शिकायत के बाद 15 दिन में यह दूसरी बार हुआ। एडिशनल एसपी के खाद्य विभाग की टीम सैंपल लेने के लिए पहुंची। टीम को यहां मिठाइयों को सुरक्षित रखे जाने वाले फ्रीजर में कॉकरोच भी घूमते दिखे। खाद्य विभाग ने दूध, दही, पनीर सहित अन्य खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग की। इससे पूर्व भी जय डेयरी तब चर्चा में आई थी, जब जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को जय डेयरी के संचालक ने बदबूदार रसमलाई दी थी। जिसकी शिकायत किए जाने के बाद मौके पर पहुंची खाद्य विभाग की टीम ने सिर्फ रसमलाई की सैंपलिंग की और मौके से चलती बनी। अभी उसकी रिपोर्ट आना भी बाकी है। लगातार शिकायतों के बाद भी खाद्य एवं आपूर्ति विभाग जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई करने कह रहा है। साबिर अली ने बताया कि जांच के बाद मिलावटी खाद्य सामग्री विक्रेता पर विभाग सख्त से सख्त कार्रवाई करेगा। कई ग्राहकों ने शिकायत की है इसलिए हम यहां पर चेकिंग के लिए पहुंचे हैं।