Headlines

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि टीम इंडिया में एक ऐसा क्रिकेटर था जिसने क्रिकेट में करियर बनाने से पहले यूपीएससी का एग्जाम पास किया था।

‌‌‌शिवेंद्र तिवारी

देश में एग्जामिनेशन के मामले में यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) एग्जाम को सबसे मुश्किल माना जाता है। इसे आम भाषा में आईएएस एग्जाम के नाम से भी जाना जाता है। हर साल लाखों स्टूडेंट्स यूपीएससी की परीक्षा में बैठते हैं लेकिन इनमें से कुछ ही इसे पास कर पाते हैं।भारतीय क्रिकेट टीम में भी कई पढ़े लिखे खिलाड़ी रहे। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि टीम इंडिया में एक ऐसा क्रिकेटर था जिसने क्रिकेट में करियर बनाने से पहले यूपीएससी का एग्जाम पास किया था।यह कोई और नहीं बल्कि भारत के पूर्व खिलाड़ी अमय खुरसिया (Amay Khurasiya) थे। खुरसिया का जन्म 1972 में मध्यप्रदेश के जबलपुर में हुआ था। लोक संघ सेवा आयोग का एग्जाम पास करने वाले खुरसिया इस समय कस्टम्स एंड सेंट्रल एक्साइज डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं।17 साल की उम्र में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करने वाले खुरसिया ने भारतीय सीनियर नेशनल टीम में पदार्पण से पहले यूपीएससी के एग्जाम को क्लियर किया था। उनका डेब्यू शानदार रहा था।अमय ने साल 1999 में भारत की ओर से इंटरनैशनल क्रिकेट में डेबयू किया। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पेप्सी कप के अंतर्गत पहला मैच खेला। अपने डेब्यू मैच में खुरसिया ने 45 गेंदों पर 57 रन की शानदार पारी खेली। हालांकि इसके बाद वह इंटरनैशनल क्रिकेट में कमाल नहीं दिखा सके और कुछ ही वर्षों में उनका क्रिकेटर करियर खत्म गया।अमय ने भारत की ओर से 12 वनडे मैच खेले जिसमें उनके नाम कुल 149 रन दर्ज है। खुरसिया ने अपना अंतिम मैच श्रीलंका के खिलाफ साल 2001 में खेला था। बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज खुरसिया ने 119 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 7304 रन बनाए जिसमें 238 रन उनका सर्वाधिक निजी स्कोर रहा।

Vindhya bharat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *