Headlines

मैहर में लूट एवम डकैती की घटना कारित करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से मोटर सायकल,मोबाइल, नकदी एवम सोने का लॉकेट बरामद

शिवेंद्र तिवारी

घटना का विवरण – दिनांक 17/04/25 को फरियादी अरविन्द कुशवाहा पिता बल्देव कुशवाहा निवासी ग्राम देवरा थाना देहात ,मैहर का रिपोर्ट किया कि यह अपनी बहन के साथ स्कूटी से मैहर से ग्राम देवरा जा रहा था। बंशीपुर पुल के पास दो मोटर साइकल से आए अज्ञात बदमाशों ने फरियादी को जान से मारने की धमकी देते हुए उसका मोबाइल, नकदी 1500 रूपये और फरियादी की बहन के गले में पहना हुआ सोने का लॉकेट छीनकर भाग गए। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना देहात मे अप क्र. 105/25 धारा 309(4),126(2),351(3),310(2)बीएनएस का पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपियों की पता तलाश शुरू की गई। फरियादी के द्वारा अज्ञात बदमाशों की एक मोटर साईकल MP19ZC5781 का नंबर रिपोर्ट में लेख कराया गया था, जिसके आधार पर पुलिस को अज्ञात आरोपियों तक पहुंचने में सफलता मिली। पुलिस के द्वारा संदेही 1. दिलीप उर्फ लच्छू रावत 2. नेन्दू रावत 3 प्रमोद रावत 4. विमलेश रावत 5. अरूण कुमार 6. आशीष रावत सभी निवासी बंशीपुर थाना कोतवाली मैहर को अभिरक्षा मे लेकर घटना के संबंध मे पूछताछ की गई तो उनके द्वारा फरियादी के साथ घटना कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दोनो मोटर साईकिल एवम लूट का सामान बरामद किया गया है एवम आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

नाम पता गिरफ्तार आरोपी – 1. दिलीप उर्फ लच्छू रावत पिता पंचाई रावत उम्र 33 वर्ष 2. नेन्दू रावत पिता श्यामलाल रावत उम्र 35 वर्ष 3 प्रमोद रावत पिता राजकुमार रावत उम्र 22 वर्ष 4. विमलेश रावत पिता संतोष रावत उम्र 22 वर्ष। 5. अरूण कुमार कोल पिता किशोरीलाल कोल उम्र 22 वर्ष। 6. आशीष रावत पिता प्रेमलाल रावत उम्र 20 वर्ष सभी निवासी बंशीपुर थाना कोतवाली मैहर थाना मैहर जिला मैहर (म.प्र.)

जप्ती मशरूका– दो मोबाईल फोन , एक सोने का लॉकेट , 1000 रूपये नगद , दो मोटर साईकल 1)अपाची MP19ZC5781,2) स्पलेण्डर मोटर साईकल क्र. MP19ZA2528

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *