Headlines

दहेज में मिली बाइक से सुहागरात का गिफ्ट लेने गया था, शादी के अगले दिन ही दुर्घटना में हो गई मौत

✍🏻 शिवेंद्र तिवारी


शहडोल। जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में एक हादसे में दूल्हा समेत दो युवकों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ, जब दूल्हा अपनी सुहागरात से पहले पत्नी के लिए तोहफा लेने बाजार मोटरसाइकिल से गया हुआ था। वापस लौटते समय विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल से उसकी टक्कर हो गई। हादसे में दूल्हा और सामने वाली बाइक के चालक की मौत हो गईं। जब इस बात की जानकारी मृतक (दूल्हा) के घर पहुंची तो कोहराम मच गया। घर में मौजूद नई नवेली दुल्हन का सुहाग शादी के चंद घंटे बाद ही उजड़ गया।

सामने वाले बाइक सवार की भी मौत

  • ब्यौहारी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम झिरिया निवासी दीपेंद्र साकेत पिता कमलेश साकेत 22 वर्ष की गत 20 अप्रैल को सीधी जिला के मगरोहर गांव में बारात गई थी।
  • शादी के बाद 21 अप्रैल की दोपहर एक बजे विदाई के बाद बारात घर लौटी। दूल्हे को शादी में एक मोटरसाइकिल भी उपहार में मिली थी। इसी में सवार होकर वह शाम अपनी पत्नी के लिए सुहागरात का तोहफा लेने गांव से ब्यौहारी गया था।
  • तोहफा लेकर वापस लौटते समय घर से करीब दो किलोमीटर पहले ग्राम सराई साधा के पास विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य बाइक से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे में दूल्हे और सामने वाली बाइक के चालक की मौत हो गईं। जबकि पीछे बैठा उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

मातम में बदल गई खुशियां
इस हृदय विदारक हादसे के बाद बारात वाले घर की सारी खुशियां मातम में बदल गईं। घर के कमरे में सज संवरकर जो दुल्हन अपने जीवन साथी का इन्तजार कर रही थी, उसे यह मनहूस खबर मिली कि उसका सुहाग उजड़ गया हैं।

घर में चीखने और रोने की आवाजें गूंजने लगीं। ब्यौहारी अस्पताल में दूल्हा और दूसरी बाइक चालक के शव का पोस्टमार्टम किया। दुल्हन बार-बार रो-रोकर बेहोश हो रही है।

थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि पुलिस द्वारा मार्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *