Headlines

जंजीरों से बंधा युवक सरपट दौड़ता दिखा रीवा की सडक़ों पर

पुलिस भी परेशान, आखिर यह शख्स है कौन, वीडियो वायरल होने के बाद पता लगाने में जुटी पुलिस

विशेष संवाददाता, रीवा

हाथ और पैर में बंधी जंजीर के साथ एक युवक शहर की मुख्य सडक़ पर दौड़ता दिखाई दिया। युवक को इस हालत में देखकर वहां से गुजर रहे लोग हैरान रह गए. उन्हें ऐसा लगा कि कोई अपराधी पुलिस की गिरफ्त से भाग कर फरार हो गया है। इस हालत में युवक को सडक़ पर दौड़ता देखकर वहां से गुजर रहे कार सवार एक व्यक्ति ने युवक का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया। जिसके बाद वह वीडियो अब तेजी के साथ वायरल हो रहा है। पुलिस भी इस वीडियो को देखकर असमंजस में पड़ गई।
बीती शाम सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ. वायरल वीडियो को देखकर लोगों के साथ पुलिस महकमे में भी हडक़ंप मच गया। वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि पठानी सूट पहने एक युवक शहर की सडक़ों पर दौड़ रहा है। इतना ही नहीं युवक के हाथ और पैर लोहे की जंजीर से बंधे हुए हैं । वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे कोई आरोपी पुलिस की गिरफ्त से चकमा देकर भाग रहा हो। घटना का वीडियो देखते ही पुलिस अधिकारी भी सख्ते में आ गए । जिसके बाद कई थानों की पुलिस टीम वायरल वीडियो की तफ्तीश करने मे जुट गई।
कई घंटे तक चली पुलिस की छानबीन के बाद वायरल वीडियो की तफ्तीश पूरी हुई। जिसके बाद पुलिस महकमे ने राहत की सांस ली। पुलिस के मुताबिक वायरल वीडियो में लोहे की जंजीर से बंधा सडक़ पर दौड़ते दिखाई दे रहा युवक शायद मानसिक रूप से विक्षिप्त है। किसी कारण वश वह अपने घर से भाग कर शहर की सडक़ में पहुंच गया। हालांकि पुलिस इस युवक का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाई है।
इस मामले में एसपी विवेक सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया से एक वीडियो संज्ञान में आया था। वायरल वीडियो में एक युवक के हाथ और पैर में जंजीर बंधी थी और वह कॉलेज चौराहा के पास से मार्तण्ड चौराहे की तरफ भाग रहा था। वीडियो देखकर ऐसा लगा कि कोई आरोपी पुलिस की पकड़ से भागा है। मगर जब तस्दीक की गई तो पता चला कि युवक कोई आरोपी नहीं है। प्रारंभिक जानकारी प्राप्त हुई है कि युवक रीवा का ही रहने वाला है और मानसिक रूप विक्षिप्त है। संभवतया किसी ने युवक को इसी स्थिति में रखा था। पुलिस अभी जांच कर रही है जो भी तथ्य आएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *