Headlines

बिछिया स्थित किराये के घर में महिला की लाश मिलने के बाद इलाके में फैली सनसनी, युवती से पहले प्यार, फिर तकरार, अब पति हत्या कर हुआ फरार

मृतक की मां से दो दिन पहले हुई थी बात, लगातार फोन बंद आने पर उसने भेजा रिश्तेदारों को , तब खुली पोल
अब लग रहा पति पर हत्या का आरोप, बिछिया पुलिस मामले की विवेचना में जुटी

विशेष संवाददाता, रीवा

बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तकिया मोहल्ला में एक नव विवाहिता महिला की लाश उसी के घर में मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या से जुड़ा हुआ दिखाई दे रहा है और इस मामले में पति पर ही हत्या करने की आरोप लगे हैं।
तत्संबंध में बताया गया है कि नवविवाहिता महिला की लाश उसके किराए के कमरे से बरामद हुई है। शनिवार दोपहर जब आसपास के लोगों को कमरे से तेज दुर्गंध आने लगी तो लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और कमरे के भीतर महिला का शव पाया।
इस पूरे मामले की तहकीकात करने पर पता चला है कि मृतका उल्फत जहां ने सैफ खान उर्फ बुग्गा के साथ प्रेम विवाह किया था। सैफ ने उल्फत को बेहतर भविष्य के सपने दिखाकर परिजनों की रजामंदी से निकाह किया था। लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद उनके रिश्ते में दरार आनी शुरू हो गई। बताया गया है कि पैसों की तंगी और घरेलू विवाद उनके रिश्ते में तनाव का कारण बनते गए। यह विवाद कई बार थाने तक भी पहुंचा था।
मृतका की मां शाहबानो का कहना है कि उनकी बेटी से दो दिन पहले अंतिम बार बात हुई थी। इसके बाद उन्होंने कई बार कॉल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। उन्हें शक हुआ और उन्होंने अपने रिश्तेदारों को स्थिति देखने भेजा। जब दुर्गंध फैली तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी। उल्फत की मां ने बेटी के पति और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि सैफ खान अक्सर उल्फत के साथ मारपीट करता था और कई बार इसकी शिकायत पुलिस में की गई थी। उन्होंने दावा किया कि यह कोई आत्महत्या नहीं बल्कि साजिशन हत्या है। इस मामले में सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत होता है। शव 24 घंटे से अधिक पुराना लग रहा है और कई जरूरी साक्ष्य पुलिस ने मौके से इक_ा किए हैं। मामले की गहन जांच की जा रही है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कही गई है। उधर उल्फत की मौत ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। परिजन अब न्याय की गुहार लगा रहे हैं और चाहते हैं कि आरोपी को जल्द से जल्द सजा मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *