नगर प्रतिनिधि, रीवा
शहर के उप्पल मोटर्स के करीब स्थित रिहायशी इलाके में संचालित पुष्कर गैस एजेंसी के गोदाम को जिला प्रशासन ने सील कर दिया। बताया गया कि स्थानीय रहवासियों ने लगातार इसकी शिकायत की। अनहोनी की आशंका के चलते जिला कलेक्टर ने पुष्कर गैस एजेंसी के संचालक को नोटिस देकर रिहायशी इलाके से दूर स्थानांतरित किए जाने का आदेश जारी किया था। इसके बाद भी गैस एजेंसी संचालक ने गोदाम स्थानांतरित करने में कलेक्टर के नोटिस का जवाब भी नहीं दिया।
जिला प्रशासन ने स्मरण पत्र भेजकर एजेंसी संचालक को समझाइए देने का प्रयास किया और जब एजेंसी संचालक नहीं माने तो जिला प्रशासन ने खाद्य अधिकारी को भेज कर गैस गोदाम में पंचनामा कार्यवाही करने के बाद गोदाम को सील कर दिया।
कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि गैस गोदाम रहवासी क्षेत्र में संचालित था। कई बार शिकायत करके मौका दिया गया कि वो किसी भी दुर्घटना की आशंका को देखते हुए शिफ्ट करने की चेतावानी दी गई थी। लेकिन जब पर्याप्त समय देने के बाद भी शिफ्ट नहीं किया गया तो शील की कार्रवाई की गई है।