Headlines

नवीन सत्र के प्रथम निरीक्षण में खुली पोल प्राचार्य साहित 25 शिक्षक मिले अनुपस्थित

नगर प्रतिनिधि, रीवा

नवीन शैक्षणिक सत्र एक अप्रैल से प्रारंभ है, स्कूलों की भौतिक स्थित जानने के लिए निरीक्षण पर निकले विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रीवा आर.एल.दीपाकर सुबह 8:00 बजे शाउमवि गोडहर पहुंचे और वहा के हालात देखकर भौचक्के रह गए, स्वयं संस्था के प्राचार्य सी.पी साकेत बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहे,आश्चार्य की बात तो यह है कि हाल मे इस विद्यालय को सी.एम राइस का दर्जा दिया गया है. प्राथमिक से हायर सेकेंडरी तक इस विद्यालय में कुल 35 शिक्षक पदस्थ है जबकि निरीक्षण के समय मात्र 7 शिक्षक उपस्थित रहे, प्राचार्य साहित अनुपस्थित सभी शिक्षकों का एक दिवस का वेतन रोकने की कार्यवाही की गई है।
विकास खंड शिक्षा अधिकारी को हीआहरण सवितरण अधिकार प्राप्त है और वह स्वयं संकुल मार्तण्ड 3 के प्राचार्य है उन्हें मालूम है की किसी भी शिक्षक द्वारा अवकाश का आवेदन नहीं दिया गया, बिना सूचना के गायब सभी शिक्षकों को एक दिवस अवैतनिक किया गया है.
माध्यमिक विद्यालय करहिया के प्रधानाध्यापक मिले गायब
शा. पू.मा. वि. करहिया के प्रधानाध्यापक ललित कुमार आर्य अनुपस्थित रहे जबकि इस विद्यालय मे अन्य शिक्षक उपस्थित पाए गए. कम छात्र संख्या पर बीईओ ने नाराजागी जताई, शिक्षकों से शिक्षको को शिक्षक डायरी संधारित करने के लिए निर्देशित किया.
शास प्राथमिक रमकुई विद्यालय दोनों शिक्षक उपस्थित पाए गए. बीईओ श्री दीपाकर ने कहा कि सभी शिक्षक सुबह 7:30 से 12:30 तक अपने विद्यालय में उपस्थित रहे, दर्ज सभी छात्र ज्यादा से ज्यादा विद्यालय में उपस्थित रहे इस बात का भी शिक्षक ध्यान रखें, वीईओ ने बताया कि निरीक्षण लगातार जारी रहेगा एव किसी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *