Headlines

शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर महिलाओं ने दिया धरना

भजन-कीर्तन और नारेबाजी से जताया विरोध
अश्लील हरकतें और धमकियां मिलती हैं, महिलाओं ने की सुरक्षा की मांग

विशेष संवाददाता, रीवा

रीवा जिले में महिलाओं के साथ बढ़ती छेडख़ानी और असामाजिक गतिविधियों से परेशान होकर महिलाओं ने शराब दुकान के खिलाफ धरना दे दिया। करहिया मंडी के पास स्थित शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर मंगलवार दोपहर सैकड़ों महिलाएं धरने पर बैठ गईं। उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से गुहार लगाते हुए खुद को लाड़ली बहन बताते हुए सुरक्षा की मांग की।
शराब दुकान के बाहर धरने पर बैठी महिलाओं ने भजन-कीर्तन किया और नारेबाजी करते हुए प्रशासन से तत्काल दुकान हटाने की मांग की। महिलाओं का कहना है कि इस शराब दुकान के चलते इलाके में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगने लगा है, जिससे महिलाओं और बच्चियों का सडक़ पर निकलना मुश्किल हो गया है।
स्थानीय निवासी श्रद्धा मिश्रा ने बताया कि करहिया नंबर एक और सच्चा नगर कॉलोनी के लोग इस समस्या से लंबे समय से जूझ रहे हैं। शराबी सडक़ पर खुलेआम बैठकर शराब पीते हैं, खाली बोतलें घरों में फेंकते हैं और महिलाओं पर अश्लील कमेंट करते हैं।
वहीं, ममता तिवारी ने कहा कहा कि अगर प्रशासन जल्द से जल्द शराब दुकान नहीं हटाता तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती, हम अनिश्चितकालीन धरना जारी रखेंगे।

कई बार घरों के बाहर बैठकर पीने लगते हैं शराब
सैनिक परिवारों की महिलाएं भी इस समस्या से जूझ रही हैं। श्रद्धा तिवारी के पति सूबेदार मेजर आर्मी में पदस्थ हैं। श्रद्धा ने बताया कि मेरी बेटियां अब घर से बाहर निकलने में डरती हैं। कभी सडक़ पर पत्थर रख दिया जाता है तो कभी बदतमीजी की जाती है। हमारे घरों के सामने शराबी बॉटल लेकर आकर बैठ जाते हैं। धरने की सूचना मिलते ही सहायक जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश्वर सिंह ठाकुर मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि था कि स्थानीय रहवासियों ने आवेदन पत्र दिया है। जिसे वरिष्ठ कार्यालय को भेजा जाएगा और वरिष्ठ कार्यालय आवेदन पत्र पर जो भी निर्णय लेगा, उससे पीडि़त परिवारों को अवगत करा दिया जाएगा।
झिरिया मोहल्ले से भी दुकान हटाने की उठी मांग
इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 6 अंतर्गत झिरिया मोहल्ले से भी दुकान हटाए जाने की मांग तेजी से होने लगी है। पार्षद धनेंद्र सिंह नेवी इस मामले में जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर कार्रवाई की बात कही है। मोहल्ले के लोगों ने कहा है कि मुख्य मार्ग में दुकान स्थापित है और यहां पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है जिससे लोगों का रह पाना मुश्किल हो जाता है। इसी क्रम में मोहल्ले के अवनीश सिंह, संजीव सिंह, देवराज रजक, भूपेंद्र दुबे, नंदू दुबे , संजय सिंह और ललन सिंह आज नेवी शराब की दुकान हटाए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *