Headlines

पत्थरबाजी कराने वाला बस संचालक फरार, पुलिस की टीम इंदौर में दे रही दबिश, डॉक्टर की हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार

इंदौर में बैठकर जय भवनी ट्रेवल्स के बस संचालक ने रचा था षडयंत्र
पत्थरबाजी में कांच लगने के कारण बस चालक भी हुआ था गंभीर घायल

नगर प्रतिनिधि, रीवा

भवानी ट्रेवल्स और इंटरसिटी बस संचालकों के बीच चल रहे विवाद के दौरान इंटरसिटी बस पर करवाए गए पथराव में एक डॉक्टर की जान जाने के बाद कर चोरहटा थाने की पुलिस ने दो अपचारी बालक सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम दिव्यांश सिंह बताया जा रहा है जो दोनों अपचारी बालकों को अपनी बाइक में बिठाकर घटनास्थल तक ले गया था और पथराव करने के बाद दोनों अपचारी बालकों को मौके से फरार करने में संलिप्त था।
पथराव करने का षड्यंत्र रचा
मामले के संबंध में जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि 3 मार्च को इंटरसिटी और जय भवानी ट्रेवल्स संचालक के बीच पिछले कई माह से चल रहे विवाद के दौरान जय भवानी ट्रेवल्स के बस संचालक दर्शन सिंह ने इंटरसिटी बस में पथराव करने का षड्यंत्र रचा था। जिसके लिए दो अपचारी बालकों को पैसे देकर दिव्यांश सिंह के साथ चोरहटा थाने के करीब भेजा गया था। जैसे ही इंटरसिटी बस चोरहटा थाने के करीब पहुंची तो घात लगाकर बैठे अपचारी बालकों ने सामने से आ रही बस पर ताबड़तोड़ पत्थर बाजी कर दी। पत्थरबाजी की इस घटना में जहां बस चालक कांच लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हुआ।
उपचार के दौरान हुई मौत
रीवा से इंदौर जा रहे डॉ हीरामणि वर्मा गंभीर रूप से घायल हुए थे। जिन्हें उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा गया था। उपचार के दौरान दो हीरामणि वर्मा की मौत हो गई थी। जिस पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की
पुलिस की अलग-अलग तीन टीमें बनाईं
एडिशनल एसपी अनिल सोनकर के मुताबिक आरोपियों की धर पकड़ के लिए पुलिस की अलग-अलग तीन टीमें बनाई गई थी। जिसमें टेक्निकल टीम ने 100 से अधिक कैमरों की छानबीन करने के बाद आरोपियों की पहचान सुनिश्चित की और उसके बाद अलग-अलग टीमों ने इंदौर सहित हर संभावित जगहों पर छापा मार कार्यवाही की। कार्रवाई के दौरान दो अपचारी बालक सहित दिव्यांश सिंह पुलिस के हत्थे लग गया लेकिन घटना का षड्यंत्र रचने वाला जय भवानी ट्रेवल्स का संचालक दर्शन सिंह फरार है। जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *