Headlines

भाजपा का समर्पण निधि अभियान कार्यक्रम अंतिम चरण में 75 लाख का समर्पण होगा रीवा जिले से

26 मंडल अध्यक्षों को उनके क्षेत्र की भांति दिया गया लक्ष्य
बड़े नेता अपने तरीके से सीधे देंगे भोपाल में समर्पण राशि
28 फरवरी थी अंतिम तारीख, अभी भी चल रहा निधि खोजो अभियान

अनिल त्रिपाठी, रीवा

भाजपा के पित्र पुरुष कुशभाऊ ठाकरे की जयंती 14 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक 10 वर्षों की भांति इस बार भी भारतीय जनता पार्टी द्वारा समर्पण निधि अभियान चलाया जा रहा है। अभियान की तिथि तो खत्म हो चुकी है लेकिन अभी भी टारगेट पूरा न हो पाने की स्थिति में अपना टारगेट पूरा करने कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।
यहां यह उल्लेखनीय है कि रीवा जिला भाजपा द्वारा इस बार समर्पण निधि अभियान के माध्यम से 75 लाख रुपए समर्पित करने का लक्ष्य रखा गया था। जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता के निर्देशन में चलने वाले इस कार्यक्रम में सभी मंडल अध्यक्षों को भी बकायदे कॉपियां इश्यू की गई थी। इसमें 1000, 2000,5000 की रसीद बुक सभी मंडल अध्यक्ष समेत अन्य कार्यकर्ताओं को भी दी गई है।
इस मामले में सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया है कि रीवा शहरी इलाके में निर्धारित लक्ष्य के मुताबिक कार्यकर्ताओं ने अपना टारगेट लगभग पूरा कर लिया है लेकिन जिले के अन्य मंडल अध्यक्षों द्वारा अभी भी 40 से 50 फीसदी ही लक्ष्य पूरा किया जा सका है। सूत्र कहते हैं कि मंडल अध्यक्षों को जिस प्रकार से इस मामले को लेकर हर साल सक्रियता बरती जाती थी वह इस साल कम दिखाई दे रही है। उधर मंडल अध्यक्ष कहते हैं कि हर साल यह अभियान चलता है और हर साल लोग देने के लिए उस प्रकार तत्पर नहीं होते हैं, जैसा कभी कभार के मामलों में हुआ करता है। इसी प्रकार यह भी जानकारी दी गई है कि जिले के अधिकांश कद्दावर नेता अपनी समर्पण निधि सीधे जिला अध्यक्ष के माध्यम से दे रहे हैं।
जनप्रतिनिधि तो सीधे भोपाल में देंगे
इस मामले में जानकारी देते हुए सूत्रों ने बताया है कि जिले के जनप्रतिनिधि समेत प्रदेश संगठन से जुड़े नेता अपनी समर्पण निधि की राशि सीधे प्रदेश इकाई के माध्यम से संगठन तक पहुंचाएंगे। बताया गया है कि जनप्रतिनिधियो से संगठन को बड़ी अपेक्षाएं हैं इसीलिए लिहाज से उन्हें सीधे भोपाल प्रदेश कार्यालय में अपनी राशि जमा करने को कहा गया है।
कार्यकर्ताओं को जोडऩे का एक प्रयास
इस मामले में भाजपा नेता कहते हैं कि समर्पण निधि संग्रह अभियान के माध्यम से समाज के हर वर्ग को जोडऩे की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को दी गई है । भाजपा कैडर बेस पार्टी के रूप में जानी जाती हैं। इसी उद्देश्य को लेकर हर साल भारतीय जनता पार्टी द्वारा समर्पण निधि अभियान चलाया जाता है। रीवा में इस बार भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता के मार्गदर्शन में यह अभियान अंतिम पड़ाव पर है। सूत्रों के अनुसार अभियान की तिथि तो खत्म हो गई है लेकिन अभी कई मंडल अध्यक्षों ने अपनी कॉपियां नहीं जमा की है जिससे पूरा हिसाब नहीं आ पाया है कि कितना समर्पण निधि आ चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *