Headlines

शहर के स्कूल में घुसा तेन्दुआ, दहशत में आये लोग

वनकर्मी पर हमला करने की किया कोशिश, बेहोश कर बंद किया गया पिंजड़ा में

नगर प्रतिनिधि, रीवा

रीवा में बीच शहर एक तेंदुआ स्कूल में घुस गया। तेंदुए ने रेस्क्यू के लिए पहुंची वन विभाग के कर्मचारी पर हमले की कोशिश भी की। इसके बाद टीम ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। घटना गुलाब नगर के इनोवेटिव कॉन्वेंट स्कूल में मंगलवार दोपहर की है। बताया जा रहा है कि तेंदुए ने एक गौवंश का शिकार भी किया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। रेस्क्यू टीम उसे ट्रैंकुलाइज कर जंगल में छोड़ेगी।
रेंजर बोले-डॉक्टर की टीम बुलाई
रेंजर अंबुज नयन पांडेय ने बताया कि फिलहाल पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया है। तेंदुए का रेस्क्यू करने का प्रयास किया जा रहा है। अभी देखने में समझ आ रहा है कि तेंदुआ वयस्क है। डॉक्टर की टीम बुलाई गई है।
रेस्क्यू के लिए पिंजरा बुलवाया
ट्रेंकुलाइज होने के बाद तेंदुए को एक केज में भरकर अनुकूल परिस्थितियों वाले वन परिक्षेत्र भेजा जाएगा। जहां उसे छोड़ दिया जाएगा। फॉरेस्ट अधिकारियों द्वारा चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के चलते पुलिस विभाग द्वारा पूरे इलाके को सील कर दिया है। लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।
स्कूल संचालक के बेटे को दिखा
स्कूल के संचालक दीपनारायण पटेल ने बताया कि बेटे को तेंदुआ सबसे पहले दिखा। वह डर गया। इस समय स्कूल में परीक्षाएं चल रही है। हालांकि मंगलवार को स्कूल में कोई नहीं था। वन विभाग को इसकी सूचना दी गई। उन्होंने मुकुंदपुर टाइगर सफारी से रेस्क्यू टीम को बुलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *