Headlines

पश्चिम संभाग ई.ई. के हिटलरशाही के खिलाफ लांमबंद हुये मीटर रीडर, स्थानांतरण आदेश निरस्त नहीं हुआ तो होगा उग्र आंदोलन

नगर प्रतिनिधि, रीवा

विगत 10 फरवरी से 8 माह पहले निकाले गए मीटर रीडर आमरण अनशन पर थे जहां मुख्य अभियंता द्वारा 15 दिवस के अंदर 3 सदस्यीय टीम गठित करके न्याय की बात कही लेकिन इस हड़ताल की आग ठंडी भी नहीं हुई की पश्चिम संभाग से 3 घंटे में ही एक मुश्त 12 मीटर रीडरों का स्थानांतरण आश्चर्य में डाल दिया। जिससे नाराज विंध्य आउटसोर्स संगठन के आलाकमान अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन देते हुए कड़ी चेतावनी दे दी कि अगर ये हिटलरशाही पत्र पर रोक नहीं लगाया गया तो उग्र आंदोलन होगा। अब बड़ा सवाल यह की जिन मीटर रीडरों के साथ समस्त आउटसोर्स कर्मचारियों को कम वेतन में संतोष करना पड़ रहा एक ओर स्थगन लगे वर्षों होने को हो गए जिससे कम वेतन के कारण 40 किलोमीटर दूर स्थानांतरण करना कहा की न्याय संगति है अभी 22 मीटर रीडरों का आमरण अनशन समाप्त ही हुआ था कि विद्युत विभाग के पश्चिम संभाग के कार्यपालन यंत्री द्वारा 12 मीटर रीडरों का तबादला कर पूरे विद्युत विभाग को हैरान कर दिया पश्चिम संभाग के मुखिया के इस आदेश से विंध्य आउटसोर्स कर्मचारी संगठन में भारी आक्रोश है संगठन का कहना है दस हजार की नौकरी करने वाला आउटसोर्स कर्मी 20 से 25किलोमीटर की दूरी पर कैसे जाएगा कार्य पर क्या आउटसोर्स कर्मी अपने घर से रुपए लगा कर बिजली विभाग का कार्य करेंगे आप खुद समझदार है कि दस हजार की नौकरी में 20किलोमीटर दूर नौकरी करने कौन जाएगा आपको बता दे इस आदेश को हिटलर शाही आदेश बताते हुए विंध्य आउटसोर्स कर्मचारी संगठन इसका विरोध कर रहा है और आज इसी तारतम्य में संगठन के प्रदेश सचिव सतीश चौबे की अगुवाई में इस आदेश का विरोध करते हुए अधीक्षण यंत्री वृत बी के शुक्ला को ज्ञापन सौंपा है और मांग की है कि इस आदेश को तत्काल निरस्त किया जाए इस ज्ञापन पत्र पर अधीक्षण यंत्री वृत ने संज्ञान ले कर उचित कार्यवाही की बात कही है ज्ञापन सौंपने के दौरान संगठन मंत्री दिलीप शर्मा मीडिया प्रभारी आर्यन जैसवाल जिला अध्यक्ष अजय तिवारी कोषाध्यक्ष सुशील पांडे मुख्य रूप से मौजूद रहे इस विषय पर रीवा विद्युत विभाग के पश्चिम संभाग के कार्यपालन अभियंता के मीटर रीडरों के तबादला करने के आदेश को विंध्य आउटसोर्स कर्मचारी संगठन ने हिटलरशाही आदेश बताते हुए जताया विरोध अधीक्षण अभियंता वृत को सौंपा ज्ञापन कार्यवाही न होने पर संगठन के प्रदेश सचिव सतीश चौबे ने कहा कमिश्नर कार्यालय के सामने धरना देकर देंगे इनको चुनौती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *