Headlines

पुलिस ने सिलसिलेवार सुलझाई अंधी हत्या की गुत्थी

नगर प्रतिनिधि, रीवा

थाना सिविल लाइन के ट्रासपोर्ट नगर में 05 फरवरी 25 की दरम्यानी रात घटित अंधी हत्या की सूचना 06 फरवरी २०25 की सुबह मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में तत्काल थाना सिविल लाईन, थाना चोरहटा, एफ.एस.एल. एवं सायबर सेल की टीम घटनास्थल पर रवाना हो गई। घटनास्थल पर पहुंचते ही घटनास्थल सुरक्षित किया गया, मृतक का पत्थर से कुचला सिर और दीवार और पत्थर पर खून के धब्बे जघन्य हत्या के साक्ष्य प्रकट कर रहे थे, भौतिक साक्ष्यो का सावधानीपूर्वक एकत्रीकरण किया गया। मृतक की पहचान, हत्या का कारण और आरोपी की पहचान और तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक डॉ0 रितु उपाध्याय के नेतृत्व में टीम गठित की गई। दिनांक 06 फरवरी २०25 को घटनास्थल के आसपास के लगभग 100 से ज्यादा कैमरो की रिकार्डिंग और लगभग 200 लोगो से की गई पूछतांछ से जानकारी मिली कि मृतक कल्ला गांव का निवासी है। मृतक के कपडों से कोई पहचान दस्तावेज न मिलने से एवं चेहरा कुचला होने से पहचान पाना मुश्किल था मृतक के दाहिने पैर में चार अंगुलिया और दाहिने हाथ में पुराने जले का निशान पहचान का आधार बनी, पुलिस टीम द्वारा कल्ला गाँव के लोगो से पूंछतांछ कर मृतक की पहचान कल्ला गांव में अरविंद पटेल के रूप हुई, जघन्य हत्या काण्ड को कारित करने का कारण व आरोपी की पहचान एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल के आसपास कैमरो की रिकार्डिंग चेक करने पर घटना की सम्पूर्ण वस्तुस्थिति स्पष्ट हुई, फुटेज में मृतक का बचाव हेतु आरोपी के साथ संघर्ष दिखाई दिया और आरोपी के हुलिये का पता चला। कैमरे में कैद सम्पूर्ण घटना का बारीकी से निरीक्षण किया गया और अज्ञात आरोपी की पता तलाश हेतु मृतक के परिजनों, साथ में काम करने वाले लोगो एवं आसपास के लगभग 400 से ज्यादा लोगो से पुलिस टीम द्वारा हुलिये के आधार पर पूछताछ की गई। लगातार प्रयास से पुलिस टीम को अज्ञात आरोपी तक पहुंचने में सफलता मिली, आरोपी कृष्ण साकेत पिता राम नरेश साकेत निवासी खैरी थाना चुरहटा द्वारा घटना दिनांक की देर रात्रि मृतक से 1400 रूपये लूटने के दौरान मृतक द्वारा बचाव करने पर हाथ पैर मारते हुये खींचकर घटनास्थल तक ले जाकर पहचान छुपाने की नियत से उसके सिर पर पत्थर पटककर हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी के विरूद्ध थानों में चोरी, नकबजनी के कई अपराध पंजीबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *