Headlines

रीवा के 65 वर्षीय ओपी दीक्षित ने कर दिखाया कमाल अमेरिका में टेनिस खेल कर लहराएंगे परचम

विशेष संवाददाता, रीवा

रीवा जिले से 65 साल के ओपी दीक्षित मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट खेलने यू एस ए यानी अमेरिका जाएंगे। बीती रात भारत की चार सदस्यीय टीम का ऐलान हुआ। इस टीम में ओपी दीक्षित का भी नाम शामिल है। यह टूर्नामेंट फ्लोरिडा के पाम बीच गार्डन में 11 से 16 मई तक होगा।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि ओपी दीक्षित भारत में दूसरे नंबर के टेनिस खिलाड़ी हैं। सिंगल्स में उनकी विश्व रैंकिंग 110 और डबल्स में 48 है. लगातार नौ बार आई टी एफ मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट जीतने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है।
बता दें कि ओपी दीक्षित ने 35 साल की उम्र में टेनिस खेलना शुरू किया था। 1993 में इंदौर में नौकरी के दौरान उन्होंने पहली बार टेनिस का बल्ला थामा। सिर्फ सात साल बाद 2000 में वो बड़े टूर्नामेंट में चुने गए
ओपी दीक्षित ने एशिया पैसिफिक मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता। मेलबर्न में वर्ल्ड मास्टर गेम्स के दौरान वह सेमीफाइनल तक पहुंचे। हालांकि, फ्लाइट टिकट की समस्या के कारण उन्हें भारत लौटना पड़ा। फॉरेंसिक साइंस लैब सागर से रिटायर हुए ओपी दीक्षित को भारत सरकार ने लगातार पांच बार टेनिस जीतने पर पांच इंक्रीमेंट दिए थे। ये बड़ी उपलब्धि मानी जाती है।
फ्लोरिडा जाने वाली चार सदस्यीय टीम में दिल्ली के अजीत भारद्वाज, जयपुर के ललित शर्मा और मेरठ के राकेश कोहली भी शामिल हैं। इस टूर्नामेंट में भाग लेना हर टेनिस खिलाड़ी का सपना होता है। ओपी दीक्षित की मेहनत और जज्बा रीवा और देश के लिए गर्व की बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *