पूर्णिमा के शाही स्नान के एक दिन पहले श्रद्धालुओं की भीड़ बढऩे स े गाडिय़ों की लगी लंबी कतार
चाकघाट और सोहागी पहाड़ पर कई किमी तक गाडिय़ां ही गाडिय़ां
यूपी पुलिस रीवा पुलिस को ऑपरेट कर श्रद्धालुओं को होल्ड प्वाइंट में राकने को लगातार कर रही है आग्रह
शासन के तरफ से श्रद्धालुओं के खाना-पीना और ठहरने की व्यवस्था
आनंद विहार ट्रेन में झूलते देखे जा रहे हैं यात्री
नगर प्रतिनिधि, रीवा
रीवा में माघ पूर्णिमा के शाही स्नान से 1 दिन पहले प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की तादाद बढऩे से सडक़ों पर गाडिय़ों की लंबी कतार लगी है। आज भी यहां 70 किलोमीटर के दायरे में जगह-जगह जाम और स्लो मूविंग ट्रैफिक के हालात हैं। रीवा के रायपुर कर्चुलियान से लेकर गंगेव, चाकघाट और सोहागी पहाड़ी पर कई किलोमीटर तक केवल गाडिय़ां ही गाडिय़ां नजर आ रही हैं। ऐसे में कई जगह पर जाम की स्थिति बनी है, जिसे खुलवाने के लिए प्रशासन जुटा है। कई जगहों पर स्लो मूविंग ट्रैफिक से श्रद्धालु और आम यात्री परेशान हैं। इस जाम में लगभग 5 हजार गाडिय़ां फंसी हैं। रविवार और सोमवार को भी कई किलोमीटर लंबा जाम लगा था। खुद सीएम डॉ मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों की बैठक लेकर हालात की जानकारी ली थी।
नि:शुल्क भोजन और पानी का किया गया वितरण
प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों की संख्या में कमी नहीं हो रही है। रीवा से प्रयागराज मार्ग पर लगातार वाहनों का दबाव बना हुआ है। चाकघाट से आगे भीड़ बढऩे पर चाकघाट, श्रीयुत कालेज गंगेव तथा बेला में वाहनों को रोका गया। प्रयागराज के अधिकारियों से सतत संपर्क कर सडक़ों पर गुंजाइश बनने के बाद धीरे-धीरे वाहन छोड़े जा रहे हैं। हाइवे पर प्रयागराज जाने वाले रूट तथा आने वाले मार्ग दोनों पर वाहनों की बड़ी संख्या है। विधायक मनगवां नरेन्द्र प्रजापति तथा कमिश्नर बीएस जामोद ने श्रीयुत कालेज में ठहरे तीर्थयात्रियों से व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली।
प्रयागराज के रास्ते पर 5 हजार गाडिय़ां ट्रैफिक में फंसी
बुधवार को महाकुंभ का पांचवा शाही स्नान है। ऐसे में मंगलवार को सडक़ें एक बार फिर गाडिय़ों से पट गई हैं। जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह 7 बजे से अब तक रीवा के चोरहटा बाइपास से लेकर सोहागी पहाड़ी के बीच तकरीबन 5000 से ज्यादा गाडिय़ां प्रयागराज सीमा में प्रवेश करने के लिए जाम और स्लो मूविंग ट्रैफिक से गुजर रही हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार रीवा पुलिस से को-ऑपरेट कर श्रद्धालुओं को रीवा की सीमा में होल्ड करने का आग्रह कर रही है। ताकि प्रयागराज में भगदड़ जैसी स्थिति न बन पाए। परेशानी ये है कि जब तक यहां पहुंच चुके श्रद्धालुओं की गाडिय़ों को होल्ड किया जाता है, तब तक उतनी ही गाडिय़ां और पहुंच जाती हैं। डीआईजी साकेत पांडे ने बताया कि पांचवे शाही स्नान की वजह से कई प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालु प्रयागराज जाना चाहते हैं। जिस वजह से श्रद्धालुओं के भीड़ उमड़ रही है। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। सभी की सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है। लगातार व्यवस्था बनाई जा रही है।
कलेक्टर तथा एसपी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया
कलेक्टर ने तीर्थयात्रियों को भोजन, पानी, चाय-नाश्ता दिए जाने की जानकारी ली। उन्होंने तीर्थयात्रियों से कहा कि वह थोड़ा प्रतीक्षा करें। यातायात को सुगम बनाने का कार्य जारी है। यातायात सुगम होते ही उन्हें यहाँ से प्रयागराज के लिए रवाना कर दिया जाएगा। प्रयागराज जाने वाले वाहनों के लिए यातायात व्यवस्थित करने एवं यात्रियों की परेशानियों को दूर करने के लिए प्रशासनिक अमला दिनभर जुटा रहा। गंगेव में अपर कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती सपना त्रिपाठी तथा एसडीएम मनगवां पीएस त्रिपाठी ने वाहनों को व्यवस्थित कराने के साथ दिन भर तीर्थयात्रियों को नि:शुल्क भोजन एवं पानी का वितरण कराया।
तीर्थयात्रियों की सेवा कर रहे पुलिस अधिकारी
प्रयागराज में महाकुंभ मेले के कारण रीवा संभाग के मैहर, सतना और रीवा जिले के सभी प्रमुख मार्गों पर लगातार वाहनों का दबाव बना रहा। रीवा जिले में बेला, जोगिनिहाई, गंगेव, सोहागी तथा चाकघाट में वाहनों के ठहरने की व्यवस्था की गई। प्रशासन के साथ-साथ पुलिस अधिकारी भी रात-दिन सडक़ों पर तैनात रहकर व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के साथ पुलिस अधिकारियों ने तीर्थयात्रियों को सेवाभाव से भोजन कराया। वाहन रोककर तीर्थयात्रियों को पानी तथा नाश्ता प्रदान किया। डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय के मार्गदर्शन में संभाग के सभी जिलों में पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पुलिस अधिकारी यातायात प्रबंधन तथा सुरक्षा व्यवस्था में लगातार जुटे रहे। यातायात को सुगम बनाने के लिए वाहनों के मार्ग में परिवर्तन करने, वाहनों को रोकने, टोल प्लाजा में लगने वाले जाम की समस्या को दूर करने में भी पुलिस अधिकारी मुस्तैदी से तैनात रहे। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल, प्रशिक्षु आईपीएस ओमप्रकाश लगातार भ्रमण करके स्थिति का जायजा ले रहे हैं। यातायात की दृष्टि से सबसे कठिन स्थल सोहागी घाटी तथा चाकघाट में एसडीओपी त्योंथर उदित मिश्रा एवं एसडीओपी सिरमौर उमेश प्रजापति मुस्तैदी से तैनात हैं। वाहनों के लगातार दबाव के बीच यातायात को सुगम बनाने के लिए लगातार प्रयास किए गए।
तीर्थ यात्रियों से अधिक दाम लेने वाला द ग्रेट चौपाटी होटल किया गया सीज
महाकुंभ में सम्मिलित हो रहे यात्रियों जिला रीवा में यात्रा के दौरान रेस्टोरेंट/ढाबा संचालक /होटल द्वारा अधिक क़ीमत पर खाद्य सामग्री विक्रय की शिकायत प्राप्त होने पर कलेक्टर रीवा द्वारा खाद्य सुरक्षा प्रशासन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग,नापतौल विभाग एवं नायब तहसीलदार की संयुक्त टीम का गठन किया है। टीम द्वारा कार्यवाही के दौरान पडरा रीवा स्थित द ग्रेट चौपाटी को अनियमितता पाए जाने पर सील बंद कर दिया गया है । प्रतिष्ठान से नूडल्स मंचूरियन बॉल चटनी इत्यादि के नमूने जाँच हेतु लिया गया। इसके अतिरिक्त दिल्ली दरबार पडरा रीवा मैं भी संयुक्त दल द्वारा जाँच की गई जाँच के दौरान के प्रतिष्ठान में अस्वच्छ परिस्थितियों में खाद्य पदार्थों का निर्माण एवं विक्रय करते पाए जाने से खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम की धारा 58 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध करने की कार्रवाई की जा रही है। जाँच के दौरान प्रतिष्ठान से सब्ज़ी की ग्रेवी, बेसन कोल्ड कॉफी चोको चिप् के नमूने जाँच हेतु लिए गए इसी क्रम में दल द्वारा होटल ब्रह्मा ट्रांसपोर्ट नगर पडरा में भी जाँच की गई एवं पनीर तुअर दाल एवं अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने जाँच हेतु लिए गए । कार्रवाई के दौरान ये 10 घरेलू सिलेंडर ज़ब्त किए गए एवं नाप तौल विभाग द्वारा तौल कांटों की जाँच की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान तहसीलदार शिव शंकर शुक्ला, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे, साबिर अली, जी एस ओ गोरी मिश्रा एवं नापतोल से बिजय ख़ातरेकरका सम्मिलित रहे।
10 स्पेशल ट्रेन चलने के बाद भी आनंद विहार में भारी भीड़
10 विशेष ट्रेनें चलाने के बावजूद यात्रियों की संख्या नियंत्रण से बाहर हो गई। रीवा से आनंद विहार जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन में श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ थी कि रिजर्वेशन वाले यात्रियों को भी अपनी सीट तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर 10 मिनट का लंबा ठहराव स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर 10 मिनट के सबसे लंबे ठहराव के बाद भी यात्री अपनी निर्धारित सीटों तक नहीं पहुंच पाए। रीवा से सतना पहुंचने पर, शाम सवा 5 बजे, ट्रेन पहले से ही यात्रियों से खचाखच भरी थी। जनरल कोच में जगह नहीं थी और स्लीपर कोच के अधिकांश दरवाजे अंदर से बंद थे, जिन्हें रेल पुलिस की सख्ती के बाद ही खोला गया। रेल अधिकारियों के अनुसार, सोमवार को देखी गई भीड़ मौनी अमावस्या से भी अधिक थी। आंकड़ों के मुताबिक, सतना से प्रयागराज के लिए केवल 1,400 टिकट बिके थे, लेकिन अनुमानित तौर पर करीब 2,500 यात्रियों ने इस स्टेशन से प्रयागराज की यात्रा की। यह स्थिति यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा दोनों के लिए चिंताजनक रही।
चीन के बीजिंग में लगा था दुनिया का पहला जाम
प्रयागराज- रीवा- कटनी – जबलपुर मार्ग पर लगे जाम ने रिकॉर्ड बना दिया है. यह जाम करीब 350 किलोमीटर लंबा हो गया है. हालांकि बात करें दुनिया के सबसे बड़े ट्रैफिक जाम की तो यह चीन की राजधानी बीजिंग में साल 2010 में लगा था. जो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ जिसमें बताया गया की 14 अगस्त 2010 को यह जाम लगा. जो 100 किलोमीटर लंबा था और 12 दिनों तक लगातार लगा हुआ था और लोग फंसे हुए थे जबकि एन एच 30 में लगे जाम में वाहन रेगते हुए नजर आ रहे हैं. करीब 5 घंटे सफर में 24 घंटे का वक्त लग रहा है। चीन के बाद ब्राजील के साऔ पाउलो में 300 किलोमीटर का लंबा जाम लगा था. साल 2012 में लगे जाम में 12 से 15 घंटे तक लोग फंसे हुए थे. मुंबई में साल 2017 में वासी और नवी मुंबई के बीच करीब 8 घंटे तक जाम लगा था वही साल 2013 में मिस्र के काहिरा में 60 किलोमीटर का जाम लगा था. चीन के 12 दोनों वाले जाम को छोड़ दे अगर तो रीवा- प्रयागराज जबलपुर मार्ग पर लगे जाम को सबसे बड़ा ट्रैफिक जाम माना जा सकता है। जाम में लोग 12 से 18 घंटे तक फंसे रहे।